World Cup 2023 Tickets: कब से और कितने की मिलेगी टिकट? जानें


By Prakhar Pandey28, Jun 2023 03:27 PMnaidunia.com

क्रिकेट

2023 क्रिकेट वर्ल्ड कप इसी साल 5 अक्टूबर से शुरू होने वाला है। आइए जानते है मैच के टिकटों की प्राइस और डेट के बारे में।

कहां होंगे मैच?

आईसीसी द्वारा आयोजित यह टूर्नामेंट अहमदाबाद, बेंगलुरु, दिल्ली, हैदराबाद, पुणे, मुंबई, धर्मशाला,चेन्नई और कोलकाता में खेला जाने वाला है।

कहां खेलेगा इंडिया?

आईसीसी द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट में भारत हैदराबाद को छोड़कर हर स्टेडियम में अपने मैच खेलेगा। विश्व कप में भारत की शुरुआत टूर्नामेंट में 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से होगी।

नरेंद्र भाई मोदी स्टेडियम

विश्व कप 2023 की शुरुआत अहमदाबाद के नरेंद्र भाई मोदी स्टेडियम से होगी और इस टूर्नामेंट का अंत भी इसी स्टेडियम में होगा।

शेड्यूल

विश्वकप में इस साल 10 स्थानों पर कुल 48 मैच होने है। प्रैक्टिस मैच की शुरुआत 29 सितंबर से 3 अक्टूबर तक गुवाहाटी, हैदराबाद और तिरुवनंतपुरम में होंगे।

वर्ल्ड कप 2023

वर्ल्ड कप 2023 मैचों की टिकटों की बिक्री अभी शुरू नहीं हुई है। आईसीसी जल्द ही इस मेगा इवेंट के टिकटों की बिक्री के संबंध में अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट देगी।

कीमत

मैच के टिकट की दाम स्टेडियम और मैच पर निर्भर करेगा। मैच के टिकट का दाम 100 रुपए से लेकर 50,000 या उससे अधिक रहने की उम्मीद है।

आधिकारिक वेबसाइट

आईसीसी अपने आधिकारिक वेबसाइट cricketworldcup.com पर ऑनलाइन टिकट बेचेगी। वर्ल्ड कप के अधिकतर मैच 2 बजे के आसपास शुरू होंगी।

खेल से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

संन्यास लेने के बाद इन क्रिकेटर्स ने की टीम में वापसी