World Cup 2023 का आगाज होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। टिकट बिक्री की शुरुआत भी जल्द होने जा रही है।
सबसे ज्यादा लोग भारत और पाकिस्तान मुकाबले के लिए टिकट खरीदने की योजना बना रहे हैं। 14 अक्टूबर को दोनों देशों में महाकुंभ होगा।
वर्ल्ड कप के मैचों की टिकट बिक्री 25 अगस्त से शुरू होने जा रही है। वहीं, India vs Pakistan मुकाबले की टिकट बिक्री 3 सितंबर से होगी।
ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इस हाई वोल्टेज मुकाबले की टिकट फाइनल मुकाबले से भी ज्यादा प्राइस की होने वाली है।
रिपोर्ट के मुताबिक नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में होने वाले मुकाबले की टिकट 2000 से शुरू होकर 1 लाख रुपए तक जा सकती है।
अहमदाबाद में स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट मैदान है। इसी ग्राउंड पर 14 अक्टूबर को इंडिया- पाकिस्तान का मुकाबला होगा।
भारत- पाक मिलाकर कुल 5 मुकाबले अहमदाबाद में खेले जाएंगे। टूर्नामेंट का पहला मैच इंग्लैंड- न्यूजीलैंड के बीच 5 अक्टूबर को खेला जाएगा।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में World-Cup 2023 का फाइनल भी खेला जाएगा। उम्मीद है कि यह स्टेडियम दर्शकों से भरा रहेगा।