Kohli Records: '0' पर आउट होने के बाद भी कोहली ने बनाया अद्भुत रिकॉर्ड


By Shivansh Shekhar30, Oct 2023 01:00 PMnaidunia.com

टीम इंडिया की जीत

टीम इंडिया ने लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड को 100 रनों से मात देकर सेमीफाइनल कि जगह लगभग पक्की कर ली है।

दमदार जीत

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने सिर बोर्ड पर 229 रन जड़े, जिसके जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम महज 129 पर सिमट गई।

शमी का चौका

इस मुकाबले में एक बार फिर मोहम्मद शमी ने कहर बरपाया वर 4 विकेट झटके। इसके साथ ही कोहली ने भी एक रिकॉर्ड बना दिया है।

49वें शतक का इंतजार

इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया के दर्शक को विराट कोहली के बल्ले से 49 वें शतक का इंतजार था, लेकिन उनका इस मैच में खाता भी नहीं खुला।

सचिन की बराबरी

दरअसल, विराट कोहली 513 इंटरनेशनल मैचों की 569 पारियों में 34 बार शून्य पर आउट हुए हैं। जबकि सचिन भी 34 बार आउट हुए हैं।

सचिन की बराबरी

दरअसल, विराट कोहली 513 इंटरनेशनल मैचों की 569 पारियों में 34 बार शून्य पर आउट हुए हैं। जबकि सचिन भी 34 बार आउट हुए हैं।

ज्यादा मैच

सचिन तेंदुलकर 664 मैचों की 782 पारी में आउट हुए हैं, लेकिन कोहली ने उनसे कम पारियां खेली हैं। इस लिस्ट में जहीर खान टॉप पर हैं।

43 बार जहीर आउट

जहीर खान 309 मैचों की 232 पारियों में 43 बार शून्य के स्कोर पर आउट हुए हैं। वहीं, इशांत शर्मा भी इसमें दूसरे नंबर पर हैं।

पांचवें पर विराट

इससे पहले विराट कोहली छठे स्थान पर थे, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ शून्य पर आउट होने के बाद अब एक पायदान ऊपर आ गए हैं।

खेल से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

शमी की आंधी में उड़े अंग्रेज, वर्ल्ड कप से हुए बाहर