World TB Day: जानिए इस बीमारी से कैसे होता है शरीर को नुकसान?


By Prakhar Pandey2023-03-24, 10:38 ISTnaidunia.com

वर्ल्ड टीबी डे

24 मार्च को हर साल वर्ल्ड ट्यूबरक्लोसिस डे मनाया जाता हैं। आज हम आपको बताएंगे इस बीमारी से होने वाले नुकसान के बारे में और जानेंगे कि वर्ल्ड टीबी डे से जुड़ी ये खास बातें।

विश्व तपेदिक दिवस

विश्व टीबी डे में साल का थीम रखा गया है कि Yes! We can end TB! का मतलब ‘हाँ! हम टीबी खत्म कर सकते हैं!’ रखा गया हैं।

महामारी

ट्यूबरक्लोसिस जैसी गंभीर समस्या पर दुनिया भर के नेताओं से इस महामारी को रोकने के लिए कार्य करने का आग्रह किया जाता है।

ट्यूबरक्लोसिस

ट्यूबरक्लोसिस बैक्टीरिया के कारण होती हैं, इससे फेफड़ा, मुंह, लिवर, ब्रेन, यूटरस, गले में भी टीबी होने के चांस होते हैं। हालांकि इसका सबसे ज्यादा प्रभाव फेफड़ों पर होता हैं।

कैसे फैलती है बीमारी?

यह बीमारी हवा के जरिए एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलती हैं। यह इंफेक्शन खांसने और छींकने पर निकलने वाली बारीक बूंदे से निकलता हैं।

नुकसान

इस बीमारी का अगर समय रहते इलाज न कराया जाए तो बैक्टीरिया धीरे धीरे पूरी शरीर को नष्ट कर देते हैं। फेफड़ों में टीबी होने की स्थिति में यह फेफड़ों को भी समय के साथ खराब कर देता हैं।

बचाव

टीबी से बचाव के लिए कि आप ऐसे मरीजों से बचे जो इससे बीमार है, गंदी जगहों पर न जाए, प्रोटीन डाइट ले और खुद की इम्यूनिटी को सही रखें।

कब शुरू हुआ यह दिवस?

इस दिवस को मनाने की शुरुआत 1983 में हुई थी। जो टीबी के खिलाफ वैश्विक लड़ाई के एक विशिष्ट पहलू पर केंद्रित है।

तमाम ट्रेंडिंग खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहे naidunia.com के साथ

नवरात्रि के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की ऐसे करें पूजा