बसंत पंचमी के दिन माता सरस्वती की पूजा का खास महत्व होता है। आइए जानते है बसंत पंचमी के मौके पर क्या उपाय करना चाहिए।
बसंत पंचमी के दिन माता सरस्वती की पूजा करने से शिक्षा, कला और संगीत के क्षेत्र में लाभ मिलता हैं। इस दिन किए गए उपाय पढ़ाई कर रहें छात्रों को सफल बनाती है।
बसंत पंचमी वाले दिन बच्चों और विद्यार्थियों द्वारा उपाय करने से माता सरस्वती की असीम कृपा प्राप्त होती है। कंपटीशन की पढ़ाई करे छात्रों को भी सरस्वती पूजा में हिस्सा लेना चाहिए।
अगर बच्चे लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करके पढ़ाई नहीं कर पा रहे है तो उनके स्टडी टेबल के पास माता सरस्वती की तस्वीर रख सकते है। ऐसा करने से लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करने में आसानी होगी।
मां सरस्वती की तस्वीर के स्टडी टेबल पर होने से याददाश्त बेहतर होती है। साथ ही, पढ़ाई लिखाई में रुचि भी बढ़ती है।
सरस्वती पूजा करने से पढ़ाई में मन लगता है। देवी सरस्वती की पूजा में पीले पुष्प, फल और चावल अर्पित करना चाहिए। ऐसा करने से देवी प्रसन्न होकर मानसिक विकास का आशीर्वाद मिलता है।
बसंत पंचमी के दिन शहद में चांदी की कलम को डूबोकर बच्चे की जीभ पर ओम लिखना चाहिए। ऐसा करने से बोलने की परेशानी होती है।
अगर विद्यार्थियों को पढ़ाई में बाधा आ रही है तो बसंत पंचमी के दिन देवी सरस्वती को सफेद चंदन चढ़ाना चाहिए। ऐसा करने से पढ़ाई में मन लगने लगता है।