रंगभरी एकादशी का हिंदू धर्म में विशेष महत्व होता है। इस दिन भगवान शिव, माता पार्वती, मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा की जाती है।
रंगभरी एकादशी फाल्गुन महीने के शुक्ल पक्ष की एकादशी पर होती है। इस साल 20 मार्च को रंगभरी एकादशी होगी।
मान्यताओं के अनुसार, रंगभरी एकादशी पर तुलसी माता की उपासना भी की जाती है। रंगभरी एकादशी पर धन की देवी की कृपा के लिए तुलसी की ऐसे उपासना करें।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, तुलसी की उपासना करते समय पौधे के पास दीया जलाएं। ऐसा करने से इच्छाएं पूरी होती है।
रंगभरी एकादशी वाले दिन जब तुलसी की उपासना करें, तो 11 बार परिक्रमा करें। ऐसा करने से आर्थिक समस्याओं से छुटकारा मिलता है।
अगर आपके वैवाहिक जीवन में शांति नहीं है, तो रंगभरी एकादशी वाले दिन तुलसी माता को लाल चुनरी अर्पित करें।
लेख में दी गई सभी जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।
रंगभरी एकादशी पर ऐसे तुलसी की उपासना करनी चाहिए। धर्म और अध्यात्म की और खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ