भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज यानी 7 जून को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाना हैं। ऐसे में कई सारे रिकॉर्ड्स के बनने और टूटने की उम्मीद हैं।
इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंग्लैंड के द ओवल में भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से फाइनल मैच शुरू होगा। इस मैच में दोनों ही टीमें पूरे दमखम से ट्रॉफी उठाने के लिए उतरेंगी।
ओवल के मैदान पर खेले जाने वाले इस मुकाबले में सभी की नजरें फिर एक बार विराट कोहली पर होंगी। विराट इस समय बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं।
विराट के नाम आईसीसी नॉकआउट के 16 मैचों की 15 पारियों में 620 रन दर्ज हैं। इस दौरान कोहली ने 6 अर्धशतक मारे हैं।
इस मैच में अगर कोहली 38 रन बनाते हैं तो वे सचिन के 14 पारियों में बनाये 657 रन के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। वहीं रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ने के लिए कोहली को 112 रन बनाने की जरूरत हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में 3630 रन के साथ सचिन पहले स्थान पर, वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ शामिल हैं। द्रविड़ के नाम 2143 रन बनाए नहीं हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली का रिकॉर्ड अब तक शानदार रहा हैं। विराट ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 2033 रन बनाए हैं। 108 रन बनाने के साथ ही कोहली द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ देंगे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक मारने वालों की लिस्ट में 11 शतक के साथ सचिन पहले स्थान पर हैं। इसके बाद कोहली और सुनील गावस्कर का 8-8 शतकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं।