भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से इंग्लैंड के द ओवल में खेले जा रहे डब्ल्यूटीसी फाइनल में खिलाड़ियों ने काली पट्टी बांधी हुई हैं। आइए जानते हैं काली पट्टी बांधने के पीछे की वजह के बारे मे।
डब्ल्यूटीसी फाइनल की शुरुआत के पहले दिन नेशनल एंथम के दौरान भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी अपनी बाजू पर काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरें।
खिलाड़ियों ने मैच के दौरान काली पट्टी ओडिशा में हुए ट्रेन हादसे में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए पहनी हुई थी।
काली पट्टी बांधने के साथ-साथ दोनों ही टीम के खिलाड़ियों ने इस हादसे में मारे गए लोगों के लिए 2 मिनट का मौन भी रखा था।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे इस फाइनल मुकाबले में अब तक ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट खो कर 327 रन बनाएं हैं।
76 रन के भीतर लगातार 3 विकेट गिरने के बाद ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने रन बनाने की जिम्मेदारी अपने कंधों पर उठाई। दोनों के बीच अब तक 251 रनों की साझेदारी हो चुकी हैं।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ट्रेविस हेड 156 गेंदों में 146 रन बनाकर अब भी क्रीज पर डटे हुए हैं तो वहीं स्टीव स्मिथ ने 227 गेंदों में 95 रनों की नाबाद पारी खेली हैं।
गेंदबाजी की बात की जाए तो भारत की तरफ से शमी, सिराज और शार्दुल को एक-एक विकेट मिले हैं। रवींद्र जडेजा और उमेश यादव के खाते में अब तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी हैं।