WTC Final: काली पट्टी बांधकर क्यों मैदान में उतरे खिलाड़ी


By Prakhar Pandey08, Jun 2023 02:16 PMnaidunia.com

भारत और ऑस्ट्रेलिया

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से इंग्लैंड के द ओवल में खेले जा रहे डब्ल्यूटीसी फाइनल में खिलाड़ियों ने काली पट्टी बांधी हुई हैं। आइए जानते हैं काली पट्टी बांधने के पीछे की वजह के बारे मे। 

डब्ल्यूटीसी फाइनल

डब्ल्यूटीसी फाइनल की शुरुआत के पहले दिन नेशनल एंथम के दौरान भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी अपनी बाजू पर काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरें। 

काली पट्टी

खिलाड़ियों ने मैच के दौरान काली पट्टी ओडिशा में हुए ट्रेन हादसे में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए पहनी हुई थी।

मौन

काली पट्टी बांधने के साथ-साथ दोनों ही टीम के खिलाड़ियों ने इस हादसे में मारे गए लोगों के लिए 2 मिनट का मौन भी रखा था।

मुकाबला

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे इस फाइनल मुकाबले में अब तक ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट खो कर 327 रन बनाएं हैं।

शानदार बल्लेबाजी

76 रन के भीतर लगातार 3 विकेट गिरने के बाद ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने रन बनाने की जिम्मेदारी अपने कंधों पर उठाई। दोनों के बीच अब तक 251 रनों की साझेदारी हो चुकी हैं।

शतक

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ट्रेविस हेड 156 गेंदों में 146 रन बनाकर अब भी क्रीज पर डटे हुए हैं तो वहीं स्टीव स्मिथ ने 227 गेंदों में 95 रनों की नाबाद पारी खेली हैं।

भारत

गेंदबाजी की बात की जाए तो भारत की तरफ से शमी, सिराज और शार्दुल को एक-एक विकेट मिले हैं। रवींद्र जडेजा और उमेश यादव के खाते में अब तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी हैं।

खेल से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

WTC Final 2023: टूट सकते हैं ये रिकॉर्ड, विराट पर होंगी नजरें