Yawning Effect: ज्यादा उबासी आना देता है खतरनाक संकेत, क्यों जाने यहां
By Sameer Deshpande
2023-01-04, 15:22 IST
naidunia.com
सामान्य बात है
व्यक्ति को दिन में तीन से चार उबासी आना सामान्य बात है। कई कुछ लोगों को जरूरत से ज्यादा उबासी आती है।
हो सकते हैं कई कारण
ज्यादा उबासी आना कई बात के संकेत देता है। इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं।
आक्सीजन की कमी
ज्यादा उबासी आना आपके स्वास्थ्य को लेकर भी गंभीर संकेत देती है। यह शरीर में आक्सीजन की कमी भी बताती है।
लीवर में परेशानी का संकेत
व्यक्ति का लीवर खराब होने पर भी उबासी आती है। लीवर खराब होने से थकान आती है और इससे उबासी आती है।
दिल व फेफड़ों की बीमारी
दिल और फेफड़ों की बीमारी होने पर भी व्यक्ति को ज्यादा उबासी आती है। इससे शरीर में आक्सीजन सही तरीके से नहीं पहुंचता।
नस दबने से
मस्तिष्क की नस दब जाने से भी आती है उबासी। डाक्टरों के अनुसार पिट्यूटरी ग्लैंड दब जाने के कारण भी ऐसा होता है।
बीपी की परेशानी का भी संकेत
तनाव के दौरान ब्लड प्रेशर बढ़ने के साथ खून में शुगर की कमी के भी संकेत देती है।
बोरियत व अपर्याप्त नींद नहीं होने से
कई बार बोरियत होने से भी व्यक्ति को उबासी आती है। पर्याप्त नींद नहीं आने से भी उबासी आती है।
Body Pain: जानिए बदन दर्द दूर करने के आसान उपाय
Read More