अमावस्या की रात पीली सरसों से करें 1 उपाय, वापस आएगा अकटा हुआ पैसा


By Sahil04, Apr 2024 12:30 PMnaidunia.com

अमावस्या का महत्व

हिंदू धर्म में अमावस्या का खास महत्व माना जाता है। इस माह में 8 अप्रैल यानी सूर्य ग्रहण के दिन ही अमावस्या भी है।

पैसों के लिए करें उपाय

अमावस्या के दिन कुछ उपाय करने का भी खास महत्व माना जाता है। खासकर धन की आवक बढ़ाने के लिए अमावस्या पर पीली सरसों के उपाय किए जाते हैं।

अटका हुआ धन आएगा वापस

यदि आपका पैसा अटक गया है तो अमावस्या के मौके पर पीली सरसों से एक उपाय कर लें। मान्यता के अनुसार, आपका अटका हुआ पैसा वापिस आ जाएगा।

पीली सरसों का उपाय

इस उपाय को करने के लिए थोड़ी पीली सरसों लें। इसके बाद कुछ देर तक भगवान से प्रार्थना करें कि आपका अटका हुआ धन वापिस आ जाएं।

सिर से उतारें सरसों

पीली सरसों को 7 बार सिर से घुमाएं। इसके बाद पीली सरसों को एक पोटली या कपड़े में लपेटकर अपने पास ही रख लें।

पेड़ के पास डालकर आएं

पीली सरसों को थोड़ी देर बाद पेड़ के पास डालकर आ जाएं। ऐसा करने से आपका आर्थिक नुकसान दूर हो जाएगा।

एक मंत्र का करें जाप

इस उपाय को करने के दौरान आप ‘ओम घृणि सूर्याय नम:’ का जाप कर सकते हैं। ऐसा करने से सूर्यदेव की कृपा आपके ऊपर बरसेगी।

21 दिन में वापिस आएगा पैसा

धार्मिक मान्यता है कि पीली सरसों का उपाय अपनाने से 21 दिन के अंदर आपका अटका हुआ धन वापिस आ जाएगा। बशर्ते इस उपाय को अमावस्या के मौके पर करना चाहिए।

अमावस्या के उपाय यहां हमने जाने। इस तरह की अन्य धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

शुक्रवार को घर से क्या खाकर निकलना चाहिए?