पेशाब पीला आना इस 1 समस्या का हो सकता है संकेत


By Arbaaj10, Apr 2025 12:32 PMnaidunia.com

पेशाब का अचानक पीला रंग होना कोई आम बात नहीं होती है। पेशाब का रंग बदलना समस्या की ओर इशारा करता है।

गर्मियों में पीला पेशाब

अक्सर कई लोगों के पेशाब का रंग गर्मियों में पीला हो जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि पेशाब का रंग गर्मियों में पीला क्यों हो जाता है?

पीला पेशाब 1 समस्या का संकेत

शरीर में जब कोई समस्या होनी शुरू होती है, तो उसके संकेत मिलने लगते हैं। उसी तरह पीला पेशाब भी 1 समस्या संकेत होता है।

पानी की कमी से पीला पेशाब

गर्मियों के मौसम में पीला पेशाब होना शरीर में पानी की कमी यानी डिहाइड्रेशन की समस्या का संकेत हो सकता है।

गर्मियों में डिहाइड्रेशन की समस्या

अक्सर इस मौसम में लोग डिहाइड्रेशन के शिकार हो जाते हैं। डिहाइड्रेशन से बचाव का आसान का उपाय पानी का सेवन करना है।

पीला पेशाब होना का अन्य कारण

कई बार पेशाब का रंग पीला दवा खाने से भी हो सकता है। साथ ही, लिवर या किडनी से जुड़ी समस्याओं के कारण भी ऐसा हो सकता है।

डॉक्टर से सलाह लें

अगर आपके पेशाब का रंग ज्यादा पीला और लंबे समय तक रहता है, तो तुरंत आपको डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।

हेल्थ की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

भुने चने के साथ ये 3 चीज खाने से बिगड़ सकती है तबियत