सांस से जुड़ी परेशानियों को दूर करेंगे ये योगासन


By Sahil19, Jul 2023 07:03 PMnaidunia.com

सांस लेने में परेशानी

शरीर को ज्यादातर जरूरी प्रक्रिया पूरी करने के लिए भरपूर मात्रा में ऑक्सीजन की जरूरत होती है। हालांकि, कुछ लोगों को सांस लेने में परेशानी होती है।

बीमारियां

अगर आपको फेफड़ों से जुड़ी कोई बीमारी होती है तो सांस लेने में परेशानी का सामना भी करना पड़ता है। ऐसे लोगों को योगाभ्यास करना चाहिए।

योगासन

शरीर के अलावा फेफड़ों को स्वस्थ बनाने में भी योगासन आपकी मदद करेंगे। आज बता रहे हैं कि सांस से जुड़ी परेशानी को दूर करने के लिए कौन से योगासन करने चाहिए।

अनुलोम-विलोम

फेफड़ो तक सही मात्रा में ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए अनुलोम-विलोम फायदेमंद है। इस आसन को करने के लिए आपको एक शांत जगह पर बैठना होगा।

भस्त्रिका प्राणायाम

अगर आपको सांस लेने में कोई समस्या होती है तो आपको अपनी क्षमता के अनुसार भस्त्रिका प्राणायाम करना चाहिए।

भुजंगासन

भुजंगासन करते समय अधिक मात्रा में सांस ली जाती है। इसका रोजाना अभ्यास करने से आपका पाचन तंत्र भी मजबूत हो जाता है।

सर्वांगासन

सर्वांगासन कई बीमारियों के लिए फायदेमंद होता है। इस आसन को करने से भी सांस से जुड़ी परेशानी दूर हो सकती है।

पर्वतासन

यह आसन भी सांस से जुड़ी बीमारियों को दूर कर सकता है। पर्वतासन को आपको अपने योग रूटीन में जरूर शामिल करना चाहिए।

लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

बरसात में बच्चों को खिलाएं ऐसे फूड्स