कद बढ़ाने के लिए करें 4 योगासन


By Arbaaj27, Sep 2023 09:06 AMnaidunia.com

योगासन

शरीर के लिए योगासन करना काफी फायदेमंद माना जाता है। योगासन करने से शरीर से जुड़ी कई समस्याएं दूर हो सकती हैं।

कद बढ़ाने के लिए योगासन

अक्सर कुछ बच्चों की हाइट बढ़ाने में काफी दिक्कत होती है। कद बढ़ाने के लिए आप बच्चों को ये 4 योगासन कर सकते हैं।

सूर्य नमस्कार

बच्चों की हाइट बढ़ाने के लिए आप रोजाना सुबह 10 मिनट सूर्य नमस्कार कराएं। सूर्य नमस्कार करने से कद बढ़ाने में मदद मिलती है।

भुजंगासन

इस आसन को करने से शरीर में लचीलापन आते है, जिसके कारण कद बढ़ाने में काफी मदद मिलती है।

त्रिकोणासन

कद बढ़ाने के लिए आप बच्चों को त्रिकोणासन भी करा सकते है। त्रिकोणासन करने से शरीर का कद तेजी से बढ़ सकता है।

त्रिकोणासन

कद बढ़ाने के लिए आप बच्चों को त्रिकोणासन भी करा सकते है। त्रिकोणासन करने से शरीर का कद तेजी से बढ़ सकता है।

वृक्षासन

हाइट बढ़ाने लिए वृक्षासन बेहद ही फायदेमंद योगासन माना जाता है। वृक्षासन रोजाना 10-15 मिनट करना चाहिए।

सही समय

इन सभी योगासन को सुबह के समय में करना फायदेमंद माना जाता है। इन चारों योगासन को सुबह कम से कम 5 से 10 मिनट करना चाहिए।

लाइफस्टाइल की और खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

इन 5 आदतों को लें सुधार, सुबह बगैर अलार्म खुल जाएगी आंख