माइग्रेन से राहत दिलाएंगे ये 5 योगासन


By Sahil21, Sep 2023 02:10 PMnaidunia.com

माइग्रेन

माइग्रेन की समस्या मस्तिष्क से जुड़ी एक परेशानी होती है, जिसमें अचानक सिर में असहनीय दर्द होने लगता है। वर्तमान समय में माइग्रेन की परेशानी बढ़ती जा रही है।

माइग्रेन के लिए योग

माइग्रेन से राहत पाने के लिए आप अपने डेली रूटीन में कुछ योगासन को शामिल कर सकते हैं। इन योगासन का अभ्यास करने से आपको सिर दर्द कम करने में मदद मिलेगी।

पद्मासन

पद्मासन का अभ्यास रोजाना करने से आपको माइग्रेन की परेशानी से छुटकारा मिल सकता है। इस आसन को लोटस पोज भी कहते हैं, ये आसन सिर दर्द को कम करने का काम भी करेगा।

शवासन

यह आसन करने से शरीर डीप मेडिटेशन की स्थिति में चला जाता है। इस आसन को करना बेहद आसान भी है। शवासन का अभ्यास करने से मस्तिष्क को आराम भी मिलेगा।

पश्चिमोत्तानासन

एकाग्रता बढ़ाने के लिए पश्चिमोत्तानासन का अभ्यास किया जाता है। इस आसन को आगे की तरफ झुक कर किया जाता है और माइग्रेन की समस्या के लिए ये फायदेमंद होता है।

मकरासन

मकरासन को भी शरीर के लिए फायदेमंद योगासन माना जाता है। इसमें आंखे बंद रखकर सांस ली और छोड़ी जाती है। इससे दिमाग शांत हो जाता है।

सेतु बंधासन

सेतु बंधासन का अभ्यास करने से दिमाग को शांत करने में काफी मदद मिलती है। इसका अभ्यास करने से सिर की तरफ रक्त संचार बढ़ता है और माइग्रेन की परेशानी दूर हो जाती है।

चाइल्ड पोज

शिशु आसन को ही चाइल्ड पोज के नाम से जाना जाता है। यह आसन नर्वस सिस्टम को आराम पहुंचाता है और इससे सिर दर्द कम हो जाता है।

लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

Korean Glass Skin:शीशे जैसी चमकती त्‍वचा के लिए ट्राई करें ये चीजें