त्योहार पर गलत खाने से हो जाती है एसिडिटी? ये योगासन दिलाएंगे राहत


By Sahil09, Nov 2023 02:22 PMnaidunia.com

पेट में गैस होना

गलत खानपान की वजह से पेट में गैस होने की समस्या होती है। त्योहारों के सीजन में यह परेशानी काफी ज्यादा बढ़ भी जाती है।

खानपान की गलत आदतें

बिगड़ती लाइफस्टाइल की वजह से लोग खाने की चीजों का बिल्कुल भी ध्यान नहीं रखते हैं। खानपान की गलत आदतों के चलते ही पेट में गैस और एसिडिटी की परेशानी होती है।

एसिडिटी के लिए योगासन

एसिडिटी से निजात पाने के लिए आप अपने डेली रूटीन में कुछ योगासन शामिल कर सकते हैं। आइए इनके बारे में जान लेते हैं।

वज्रासन

इस आसन को पाचन तंत्र के लिए फायदेमंद माना जाता है। वज्रासन का अभ्यास करने से एसिडिटी की समस्या काफी हद तक दूर हो जाती है।

बालासन

यदि आप नियमित तौर पर बालासन का अभ्यास करते हैं तो एसिडिटी की समस्या को दूर किया जा सकता है। दरअसल, इस आसन को करने से पेट के अंदरूनी अंगों की बेहतर ढंग से मालिश होती है।

उष्ट्रासन

लंबे समय से एसिडिटी की परेशानी का सामना करने वाले लोगों को भी उष्ट्रासन का अभ्यास करना चाहिए। इस योगासन का फायदा पाचन तंत्र को भी पहुंचता है।

पवनमुक्तासन

इस आसन का अभ्यास करने से एसिडिटी और कब्ज की परेशानी भी दूर हो जाती है। जिन लोगों का पाचन तंत्र कमजोर है, उन्हें यह योगासन जरूर करना चाहिए।

हलासन

योग रूटीन में आपको हलासन को भी शामिल कर लेना चाहिए। यह योगासन भी एसिडिटी दूर करने में आपकी मदद करेगा।

हेल्थ से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

इन लोगों को नहीं खानी चाहिए दालचीनी