तुरंत भूख कैसे बढ़ाएं? करें ये योगासन


By Sahil16, Sep 2024 12:49 PMnaidunia.com

भूख बढ़ाने वाले योगासन

योग में भूख बढ़ाने वाले कुछ योगासन बताए गए हैं, जिनका अभ्यास करने वालों को समय पर भूख लगती है और खाना पचाने में भी परेशानी नहीं होती है।

वज्रासन करें

भूख नहीं लगती है तो वज्रासन मुद्रा में बैठें। योग एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस आसन को करने से खाना पचाने में मदद मिलती है और भूख भी बढ़ती है।

कपालभाति का अभ्यास करें

पेट को दुरुस्त रखने के लिए कपालभाति प्राणायाम को सुबह के समय करना चाहिए। इससे एसिडिटी, कब्ज और भूख न लगने जैसी समस्या दूर हो जाती है।

भुजंगासन करें

पेट के अंगों को मजबूत करने का काम भुजंगासन करता है। इससे भूख भी तेजी से बढ़ती है और पाचन तंत्र को स्वस्थ रखने में मदद मिलती है।

सर्वांगासन करें

योग रूटीन में सर्वांगासन को जरूर शामिल करें। इस आसन का अभ्यास करने से भूख न लगने की समस्या दूर हो सकती है।

पवनमुक्तासन

पेट और पाचन तंत्र को स्वस्थ रखना चाहते हैं तो पवनमुक्तासन का अभ्यास करें। इससे भूख बढ़ाने में मदद मिल सकती है।

धनुरासन का अभ्यास करें

धनुष की आकृति वाला योगासन भी पेट की सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है। सुबह के समय इस आसन को करेंगे तो भूख न लगने की परेशानी नहीं होगी।

शवासन करें

बॉडी को रिलैक्स करने के लिए शवासन को करने की सलाह दी जाती है। इससे भूख न लगने की समस्या भी दूर हो सकती है।

यहां हमने जाना कि किन योगासन का अभ्यास करने से पेट को दुरुस्त रखने में मदद मिलती है। ऐसी ही अन्य लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

सरसों तेल में क्या मिलाकर लगाने से बढ़ते हैं बाल?