बच्चों की हाइट तेजी से बढ़ेगी, रोजाना करवाएं ये 6 योगासन


By Sahil09, Aug 2023 11:36 AMnaidunia.com

बच्चों की हाइट

ज्यादातर बच्चों की हाइट बचपन से ही सही होती है, लेकिन कुछ बच्चों की लंबाई पोषक तत्वों के अभाव में नहीं बढ़ पाती है।

हाइट के लिए योगासन

शरीर को स्वस्थ रखने के अलावा योगासन की मदद से हाइट को बढ़ाने में भी मदद मिलती है। आइए जान लेते हैं कि बच्चों को लंबाई बढ़ाने के लिए योगासन करने चाहिए।

वृक्षासन

बच्चों से रोजाना वृक्षासन कराने से लंबाई बढ़ाई जा सकती है। इस योगासन का अभ्यास करने से बच्चों के शरीर को कई अन्य फायदे भी मिलते हैं।

ताड़ासन

हाइट बढ़ाने के लिए ताड़ासन को एक्सरसाइज रूटीन में शामिल किया जाता है। इस आसन की मदद से शरीर की मांसपेशियों को भी मजबूत बनाया जा सकता है।

कैट पोज

यह आसन आगे की ओर झुकने और पीछे मुड़ने वाला है। कैट पोज करने से रीढ़ की हड्डी की लचक को बढ़ाया जा सकता है।

पश्चिमोत्तानासन

शरीर के लंबाई बढ़ाने के लिए इस आसन का अभ्यास बच्चों से जरूर करवाएं। पश्चिमोत्तानासन की मदद से शरीर में लचीलापन बढ़ता है, जिससे लंबाई बढ़ाने में मदद मिल सकती है।

पर्वतासन योग

पर्वतासन मुद्रा का अभ्यास करने से शरीर की प्रमुख मांसपेशियों को बढ़ाने में मदद मिलती है। इस योग को करने से बॉडी की लंबाई बढ़ाने में मदद मिलती है।

सुखासन

सुखासन करने से हाथों, कमर, गर्दन और पैरों में खिंचाव पैदा होता है। इतना ही नहीं, इसकी मदद से शरीर की हाइट को बढ़ाने में भी मदद मिलती है।

लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

लगातार बढ़ रहा है बच्चे का वजन तो ऐसे करें कंट्रोल