नींद पूरी लेने के बाद भी रहती है आलस, जानें 5 कारण


By Arbaaj07, Mar 2025 10:10 AMnaidunia.com

अक्सर देखा जाता हैं कि कुछ लोग पूरी नींद लेने के बाद भी पूरे दिन आलस में डूबे रहते है। आइए जानते हैं कि नींद पूरी होने के बाद भी पूरे दिन आलस क्यों आता है?

आलस आने के कारण

7-8 घंटे सोना काफी होता है, लेकिन इतना होने के बाद भी पूरे दिन उबासी आ रही है, तो इसके पीछे 5 कारण हो सकते हैं।

डिहाइड्रेशन के कारण आलस

अगर आपके शरीर में पानी की कमी हो रही है, तो भी नींद पूरी होने के बाद आलस आती है। पर्याप्त मात्रा में पानी का सेवन करें।

पोषक तत्व की कमी के कारण आलस

कई बार आलस पोषक तत्व की कमी के कारण भी आती है। शरीर में आयरन, नियासिन, पैंटोथेनिक एसिड, फोलेट, विटामिन बी12 और विटामिन डी की कमी से नींद ज्यादा आती है।

तनाव के कारण आलस

आप अच्छी नींद ले रहे हैं, लेकिन तनाव ज्यादा ले रहे हैं, तो भी दिन भर आलस आता रहेगा। तनाव के कारण भी ज्यादा नींद आती है।

अनहेल्दी फूड्स के कारण आलस

अगर आप अनहेल्दी फूड्स खाते हैं, तो आपको अधिक नींद आ सकती है। इसलिए अगर आपको सोने के बाद भी नींद आती रहती है, तो ऐसे में फास्ट फूड, प्रोसेस्ड फूड आदि का सेवन करना बंद कर दें।।

रात में बार-बार नींद खुलने के कारण आलस

अक्सर कुछ लोगों की नींद रात में बार-बार खुलती रहती है। ऐसे लोगों को भी दिन भर आलस का शिकार होना पड़ता है।

इन 5 कारणों से दिन भर आलस रहती है। हेल्थ की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

अंजीर खाने का सबसे अच्छा समय कौन-सा है?