lifestyle : शीघ्र मिलेगी सफलता, आपके सारे रुके काम होंगे, करें यह उपाय
By Dheeraj Bajpai2023-02-11, 14:21 ISTnaidunia.com
शत्रुओं पर विजय के लिए करें यह उपाय
प्रभु के द्वार पर जब आरती हो रही तो उसका दर्शन करें, ऐसा करने से आपके सामने शत्रुओं की दाल नहीं गलेगी।
नजर लगने पर करें निवारण
घर में किसी को नजर लगी हो तो घर में तुलसी का पौधा लगाएं फिर उसके सामने रोज सायंकाल में दीपक प्रज्वलित करें।
लक्ष्मी जी रहेंगी सदा प्रसन्न
धन का लाभ नहीं हो रहा हो तो, शुक्रवार से गोधूलि बेला में पूजाघर में या तुलसी के पौधे के सामने नित्य देशी गाय के घी का दीपक जलाएं।
विवाह की बाधा दूर करने का उपाय
कन्या का विवाह न हो पा रहा हो तो पूर्णिमा को वटवृक्ष की 108 परिक्रमा करने से विवाह की बाधा दूर हो जाती है । गुरुवार को बड़ या पीपल के वृक्ष को जल अर्पित करें।
सुख-शांति के लिए खास उपाय
सुबह बिल्वपत्र पर सफेद चंदन का तिलक लगाकर संकल्प करके शिवलिंग पर जल अर्पित करें तथा पूरी श्रद्धा से प्रार्थना करें।
नौकरी व्यवसाय में पाएं ऐसे सफलता
नौकरी अथवा व्यवसाय में व्यवधान आ रहा है। घबराएं नहीं बस करना है एक उपाय। रविवार को नमक बिना का खाना खाएं।
सूर्यदेव को जल देंं, होंगे अधूरे काम
घर से आर्थिक परेशानी भागने लगेगी। बीमारी नहीं टिकेगी। रविवार के दिन सिर या शरीर में तेल नहीं लगाएं। सूर्यदेव को जल देकर ही कुछ खाएं-पीएं |
HealthTips : शरीर में खून की कमी, इन चीजों का करें सेवन