7 दिन में होंगे गुलाबी लिप्स, आज से ही फॉलो करें ये टिप्स


By Sandeep Chourey29, May 2023 09:20 AMnaidunia.com

चेहरे की खूबसूरती

गुलाबी होंठ चेहरे की खूबसूरती बढ़ाते हैं। गर्मी के मौसम में त्वचा के साथ होंठ भी ड्राई होकर फटने लगते हैं। ऐसे में इन नुस्खों को आजमाकर होंठों की देखभाल करें-

लिप बाम लगाएं

मुलायम और गुलाबी होंठों के लिए एक्सफोलिएट करना बेहद जरूरी है। होंठों को एक्सफोलिएट करने के लिए लिप बाम जरूर लगाना चाहिए।

अखरोट व शहद पेस्ट

होंठों को मुलायम और गुलाबी बनाने के लिए अखरोट और शहद के पेस्ट को लगा सकते हैं। गर्मी के मौसम में ये होठों की नमी को सहेज कर रखते हैं।

जीभ न लगाएं

गर्मियों में कई बार ड्राई लिप्स पर बार बार जीभ नहीं लगाना चाहिए। होठों को हाइड्रेट रखने के लिए खूब पानी पिएं और लिप क्रीम लगाएं।

लिपस्टिक की सफाई

लिप केयर करने के लिए रात को सोने से पहले होंठों से लिपस्टिक जरूर साफ करें। लिपस्टिक में कई केमिकल होते हैं, जो होठों को काला कर सकते हैं।

मॉइश्चराइज करें

होंठों को मॉइश्चराइज करने के लिए बादाम, नारियल तेल या फिर मलाई लगा सकती हैं। इसके अलावा आप घी का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

होठों में इंफेक्शन

होठों के फटने पर सूखी हुई त्वचा को खींच कर न निकालें क्योंकि ऐसा करने से इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है और खून भी आ सकता है।

स्मार्टफोन बच्चों में क्यों बन रहा हैं डिप्रेशन का कारण?