आईपीएल में सबसे कम उम्र में शतक मारने वाले बल्लेबाज


By Shivansh Shekhar13, Feb 2024 04:51 PMnaidunia.com

कम उम्र में आईपीएल शतक

आज हम आपको ऐसे बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे जिन्होंने सबसे कम उम्र में इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल में शतक जड़ा है।

मनीष पांडेय

मनीष पांडेय सबसे पहले बल्लेबाज हैं जिन्होंने आईपीएल में सबसे कम उम्र में और पहले शतक जड़ा है। उन्होंने 2009 आईपीएल सीजन में यह किया था।

ऋषभ पंत

ऋषभ पंत का करियर भी आईपीएल में काफी ज्यादा शानदार रहा है और उनके पास तेज बल्लेबाजी करने की काबिलियत है। उनका स्ट्राइक रेट काफी बेहतर है।

जड़ा है शतक

ऋषभ पंत ने साल 2018 में हैदराबाद के खिलाफ 20 साल 218 दिन की उम्र में शतक ठोक दिया था। वो काफी समय से दिल्ली के लिए खेल रहे हैं।

देवदत्त पदिक्कल

देवदत्त ने इंडियन प्रीमियर लीग में कई टीमों के लिए खेला है और बतौर ओपनर कई अहम भूमिका निभाई है। अभी फिलहाल वो राजस्थान के लिए खेलते हैं।

यशस्वी जायसवाल

यशस्वी जायसवाल अभी राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं और बाएं हाथ के तेज शानदार बल्लेबाज हैं। वो काफी तीव्र गति से खेलते हैं।

कम उम्र में शतक

यशस्वी जायसवाल ने पिछले साल 2022 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 21 साल 123 दिन की उम्र में शानदार शतक जड़ा है।

संजू सैमसन

संजू सैमसन ने आईपीएल 2017 में दिल्ली कैपिटल की ओर से खेलते हुए 22 साल 151 दिन की उम्र में सेंचुरी जड़ा था और रिकॉर्ड बनाया था।

खेल से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

ODI में सबसे ज्यादा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज