इन राशियों के कपल्स के जीवन में नहीं आती है सुख-शांति


By Prakhar Pandey2023-04-02, 16:07 ISTnaidunia.com

जीवन

जीवन में राशियों का खासा प्रभाव होता हैं, ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि किन राशियों के कपल्स के जीवन में सुख शांति नहीं रहती हैं।

राशिफल

प्यार हो जाना और रिश्ते का पूरे जीवन चल पाना दो अलग चीजें होती हैं। इसमें राशियों का भी बहुत बड़ा योगदान होता हैं।

राशियां

कुंभ और वृषभ राशि वाले लोगों के बीच अक्सर नहीं बनती हैं। जिसकी वजह हैं कुंभ राशि के लोगों का जिद्दी होना हैं वहीं वृषभ राशि राशि वाले लोग इससे सहमत नहीं होते हैं।

मकर और मेष

मेष राशि वाले मनमौजी और बेसब्र होते हैं वहीं मकर राशि वाले अच्छे विचारों और रहन- सहन वाले होते हैं। जिसके चलते दोनों में कभी भी नहीं बनती हैं।

तुला और कर्क

तुला राशि के लोग ढुलमुल, दिखावटी स्वभाव के होते हैं वहीं कर्क राशि के लोग ईमानदार, उदार, संवेदनशील और स्थिर होते हैं। इसलिए इन दोनों के बीच सामंजस्य नहीं बैठता और रिश्ते खराब हो जाता हैं।

सिंह और वृषभ

इन दोनों ही राशियों के लोग बेहद जिद्दी होते हैं, माना जाता हैं कि वृषभ राशि वाले सहज स्वभाव के होते हैं वहीं सिंह राशि वालें जिद्दी के साथ-साथ सिर्फ स्वयं के बारे में ही सोचते हैं।

मिथुन और मीन

मिथुन राशि के लोग सिर्फ अपना भला चाहते हैं वहीं मीन राशि वाले सब की भावनाओं की कद्र करने वाले और लोगों इच्छाओं का पूरा ख्याल रखते हैं। स्वभाव के न मिलने की वजह से इन राशि वालों के बीच तालमेल नहीं रहता

अन्य राशियां

मेष और कर्क, धनु और मीन, सिंह और वृश्चिक राशि, मिथुन और कन्या जैसी राशियों के बीच भी कई स्वभावों के मेलजोल न होने के चलते रिश्ते ज्यादा दिन नहीं चल पाते हैं।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहे naidunia.com के साथ

काली मिर्च हेल्थ के लिए है रामबाण