मल्टीमीडिया डेस्क। जब भी दुनिया में रिकॉर्ड की बात आती है तो उसमें सबसे ऊपर नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड का ही आता है। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में जगह पाना हर हुनरमंद का सपना होता है लेकिन हर किसी का सपना पूरा नहीं होता क्योंकि यहां ऐसे-ऐसे कारनामें करने वाले पहले ही मौजूद है कि उनका रिकॉर्ड तोड़ पाना देखने में आसान नहीं लगता।
इसमें कोई शक नहीं कि इस बुक में जगह पाना हो या किसी पुराने वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ना हो इसके लिए समय और धैर्य दोनों ही चाहिए। लेकिन कुछ लोग वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए जी जान लगा देते हैं लेकिन रिकॉर्ड नहीं बना पाते और कुछ लोग ऐसे होते हैं जिनको रिकॉर्ड बनाने के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती। कुदरत ने इन्हें कुछ ऐसे गिफ्ट्स दिए जो इन्हें खुद व खुद वर्ल्ड रिकॉर्ड तक ले जाते हैं। वहीं कई लोग किसी भी हद तक जाकर बेहद अजीब-गरीब तरीके अपनाते हैं ताकि उनका नाम बुक में दर्ज हो सके। लेकिन इसके उलट ऐसे रिकॉर्ड्स भी है जो कि काफी आसान है। यानी अगर आप सोच रहे हैं कि क्यों ना वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए ट्राय किया जाए तो आप इन रिकॉर्ड पर नजर डाल सकते हैं जिन्हें तोड़ना आसान है।
Longest Hug: सबसे ज्यादा देर तक गले लगाने का रिकॉर्ड है 31 घंटे का। दो लोवा स्टेट यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स अमांडा और एलेक ने यह रिकॉर्ड बनाया है। इसका मतलब है कि कोई आपके साथ ऐसा पार्टनर मिल जाए जो पूरे दिन से भी ज्यादा आपके साथ खड़े रहे।
इस रिकॉर्ड अटैम्प्ट में आपको खाने की छूट है, आपकी इचिंग है तो इससे छुटकारा पाने की छूट है। लेकिन यह सब आपको किसी और से करवाना होगा। क्योंकि आपके बाजू आपके पार्टनर से हट नहीं सकते हैं।
Longest Moonwalk in One Hour: अगर आप माइकल जैक्सन के फैन हैं और उनका सिग्नेचर मूनवॉक स्टेप्स कर पाते हैं तो आप इस रिकॉर्ड के लिए ट्राय कर सकते हैं। फिलहाल एक घंटे में सबसे लंबा मूनवॉक का रिकॉर्ड क्रोएशिया के क्रूनोस्लाव बुडीसेलिक के पास है जिसने 2009 में इसे बनाया था। उन्होंने 3.54 मील (5.7 किमी) की दूरी मूनवॉक से तय की थी।
Most Egg Cracked in One Minute with One Hand: अंडे तोड़ना आर्ट का एक फॉर्म है। अगर आप गलत तरीके से तोड़ेगे तो ब्रेकफास्ट में एगशेल्स भी खाने पड़ेंगे। सही और जल्दी करेंगे तो आप रिकॉर्ड बुक्स में नाम दर्ज करा सकते हैं। साल 2011 में अमेरिका के रॉस मैककर्डी ने एक हाथ से एक मिनट में सबसे ज्यादा अंडे तोड़ने का रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने 32 अंडे तोड़े। आपका बस ध्यान रखना है कि एक भी छिलका बाउल में न गिरे।
Fastest time to peel and eat three oranges: आपने संतरे छिलकर खाए होंगे लेकिन आपको यह नहीं पता होगा कि खाते-खाते आप रिकॉर्ड भी बना सकते हैं। तीन संतरे सबसे तेजी से छिलने और खाने का रिकॉर्ड। नेपाल के मनीष श्रेष्ठ ने मात्र 38.7 सेंकड में यह कमाल कर दिखाया। उन्होंने यह रिकॉर्ड 2015 में बनाया था।
Longest marathon watching television: आपको देर तक टीवी देखने के लिए भले ही घर में डांट पड़ती हो लेकिन आप लगातार सबसे ज्यादा समय तक टीवी देखकर फेमस हो सकते हैं। लॉन्गेस्ट मैराथन वॉचिंग टेलीविजन का ये रिकॉर्ड 94 घंटे का है जिसे पॉवरडीवीडी का यूज कर साइबरलिंक ने एचीव किया है। इसके पार्टिसिपेंट का नाम एलेजान्द्रो फ्रागोसो है। यह 12 अप्रैल 2016 को रिकॉर्ड बना। इसे अटैम्प्ट करना चाहते हैं तो जरूरी नहीं कि अकेले करें, अपने दोस्तों को भी घर बुला लें। सलाह यही है कि पूरे समय बैठे नहीं। एक्सरसाइज भी करते रहे ताकि ब्लड फ्लो प्रॉपर हो और आपको नींद भी न आए।
Fastest time to blow up a ballon until it pops: आमतौर पर गुब्बारे को फुलाते समय आप अवॉइड करते हैं कि यह गुब्बारा हमारे चेहरे पर फट न जाए। लेकिन यही तो एक रिकॉर्ड है। किसी गुब्बारे को कम से कम समय में इतना फुलाओ की वो फट जाए। वर्तमान रिकॉर्ड टाइम है 13.62 सेकंड्स। कुछ समय प्रैक्टिस कीजिए और फिर कुछ कमाल कर दिखाइए।
Fastest Time to Arrange a Chess Set: हर किसी को शतरंज बहुत एक्साइटिंग गेम नहीं लगता है। लेकिन सिम्पल चेस सेट से आप वर्ल्ड रिकॉर्ड बना सकते हैं। इसके लिए आपको चेस खेलना नहीं है बल्कि शतरंज के हर मोहरे को अपनी जगह पर जमाना है, वह भी सबसे तेज। फिलहाल ये रिकॉर्ड सर्बिया के डालीबोर जबलानोविक के पास है जिसने 2014 में 34.20 सेकंड में यह कमाल किया।
Most T-shirts put on in one minute (team of two): एक मिनट में सबसे ज्यादा टी-शर्ट पहनने का रिकॉर्ड आप बना सकते हैं। अभी ये रिकॉर्ड 31 टी-शर्ट्स पहनने का है। इसे 2012 में कुवैत के वालिद बेलारहा, यासीन बेलारहा ने बनाया है। इसके लिए आप किसी भी साइड, शॉर्ट या लॉन्ग स्लीव्स टी-शर्ट यूज कर सकते हैं। आपका दोस्त उसके पहनाने में मदद कर सकता है।
Most tennis balls held in one hand: एक हाथ में सबसे ज्यादा टेनिस बॉल पकड़ने का रिकॉर्ड इटली के सिल्विओ सबा के पास है। उन्होंने एक हाथ में 26 टेनिस बॉल्स पकड़ी थी। इसके लिए नियम है आखिरी बॉल हाथ में रखने पर सभी बॉल्स को कम से कम पांच सेकंड के लिए अपनी जगह पर होना चाहिए।
Most coins stacked into a tower in one minute: एक टॉवर के रूप में सिक्कों को जमाने का रिकॉर्ड अभी तक 69 का है। इसे सिल्वियो सबा ने 22 जून, 2015 को बनाया था।