एजेंसी, काबुल/इस्लामाबाद। अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच तनाव एक बार फिर खूनी रूप ले चुका है। शनिवार देर रात दोनों देशों की सेनाओं के बीच डुरंड लाइन के पास भीषण गोलीबारी और भारी हथियारों से जंग छिड़ गई।
अफगान सेना ने नांगरहार और कुनार प्रांतों में पाकिस्तानी सैन्य चौकियों पर जोरदार हमला किया है। इन हमलों में पांच पाकिस्तानी सैनिकों की मौत और दो के घायल होने की पुष्टि हुई है। अफगान सेना ने कई पाकिस्तानी चौकियों पर कब्जा भी कर लिया है।
अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि कुनार और हेलमंद प्रांतों में एक-एक पाकिस्तानी चौकी को नष्ट कर दिया है। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक पक्तिया प्रांत के आरयूब जाजी जिले में दोनों देशों की सेनाओं के बीच जोरदार भिड़ंत जारी है।
अफगान सैनिकों ने पाकिस्तानी हथियार भी जब्त कर लिए हैं। स्पिना शागा, गीवी और मणि जाभा सहित कई इलाकों में भारी और हल्के हथियारों से गोलाबारी हो रही है।
अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने पाकिस्तान पर उसकी संप्रभुता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी ने कहा “अफगानों के साहस की परीक्षा नहीं ली जानी चाहिए।” उन्होंने भारत और पाकिस्तान दोनों के साथ अच्छे संबंधों की इच्छा जताई, लेकिन स्पष्ट किया कि यह रिश्ता “एकतरफा” नहीं हो सकता।
इस्लामाबाद से मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तानी सेना ने पांच से अधिक इलाकों में जवाबी गोलीबारी की है। हालांकि, पाकिस्तान ने हालिया हवाई हमलों की पुष्टि या खंडन नहीं किया है। अफगानिस्तान ने पहले ही काबुल और पक्तिका पर हुए पाकिस्तानी एयरस्ट्राइक का जवाब देने की चेतावनी दी थी, जिसके बाद यह संघर्ष तेजी से बढ़ गया है।