"अल्लाह" शब्द के प्रयोग की मांग वाली अर्जी पर पुनर्विचार
मलेशिया की एक अदालत ईसाइयों के अल्लाह शब्द के प्रयोग पर लगे प्रतिबंध पर पुनर्विचार करने को तैयार हो गई।
By
Edited By:
Publish Date: Mon, 17 Nov 2014 05:17:16 PM (IST)
Updated Date: Mon, 17 Nov 2014 05:19:02 PM (IST)

कुआलालंपुर। मलेशिया की एक अदालत ईसाइयों के "अल्लाह" शब्द के प्रयोग पर लगे प्रतिबंध पर पुनर्विचार करने को तैयार हो गई। इस मामले में अगले वर्ष 21 जनवरी को सुनवाई होगी। मालूम हो, मलेशियाई सरकार ने "द हेराल्ड" समाचार पत्र को ईश्वर के रूप में "अल्लाह" शब्द का प्रयोग करने की मंजूरी नहीं दी थी।
क्या है मामला
"द हेराल्ड" अखबार ने अपने मलय संस्करण में "अल्लाह" शब्द का प्रयोग किया था। सरकार ने 2007 में इस पर प्रतिबंध लगा दिया। वर्ष 2009 में रोमन कैथोलिक चर्च ने आर्क बिशप मर्फी पाकियाम के नेतृत्व में न्यायिक समीक्षा अर्जी दायर की। इसमें चर्च ने अन्य लोगों के साथ गृह मंत्रालय और सरकार को प्रतिवादी बनाया गया और मांग की गई कि "द हेराल्ड" में "अल्लाह" शब्द के इस्तेमाल का निषेध करने के मंत्रालय के फैसले को अवैध घोषित किया जाए।
हाई कोर्ट ने अखबार को "अल्लाह" शब्द के प्रयोग की अनुमति दे दी। हालांकि गत वर्ष 14 अक्टूबर को अपील कोर्ट ने उच्च न्यायालय के निर्णय को रद कर दिया। इस पर "द हेराल्ड" ने फेडरल कोर्ट (शीर्ष न्यायालय) में अर्जी दायर की। जून 2014 में शीर्ष न्यायालय ने अपील कोर्ट के फैसले को सही ठहराया। "द हेराल्ड" ने इसी फैसले पर पुनर्विचार की याचिका दाखिल की है।