टोरंटो के नाइटक्लब में गोलीबारी, कम से कम सात लोग घायल
क्लब के अंदर झगड़े की खबरें थीं, लेकिन अभी तक संदिग्ध के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। ...और पढ़ें
By Shashank Shekhar BajpaiEdited By: Shashank Shekhar Bajpai
Publish Date: Tue, 06 Aug 2019 01:01:16 PM (IST)Updated Date: Tue, 06 Aug 2019 01:07:37 PM (IST)

टोरंटो। कनाडा के शहर टोरंटो में एक नाइटक्लब में गोलीबारी हुई है। बताया जा रहा है कि इस हमले में करीब सात लोग घायल हो गए हैं। पुलिस ने कहा कि सोमवार को हुई गोलीबारी में एक शख्स की हालत गंभीर है। टोरंटो पुलिस ने कहा कि इमरजेंसी क्रू को सोमवार को सुबह 2 बजे फिंच एवेन्यू वेस्ट डिस्ट्रिक्ट 45 पर बुलाया गया था।
ड्यूटी इंस्पेक्टर स्टेसी डेविस ने सोमवार सुबह बताया कि हमें नाइट क्लब के अंदर गोलीबारी के कई फोन कॉल आए। पुलिस ने कहा कि क्लब के अंदर झगड़े की खबरें थीं, लेकिन अभी तक संदिग्ध के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। ग्लोबल न्यूज कनाडा के अनुसार, नाइट क्लब के मालिक ने कहा कि वह और करीब 250 लोग शूटिंग के समय वहां मौजूद थे। उन्होंने कहा कि मैं नाराज हूं। हमने रात की योजना बनाई। हमारे पास 40 से अधिक सुरक्षा गार्ड थे।
टोरंटो के पुलिस प्रमुख मार्क सॉन्डर्स ने कहा कि टोरंटो पुलिस गोलीबारी की घटनाओं के जिम्मेदार लोगों को ढूंढने और उन्हें न्याय के कटघरे में लाने के लिए लगातार काम कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि जिन लोगों के पास इस संबंध में कोई जानकारी है तो उसे पुलिस के साथ साझा करें, ताकि जांचकर्ताओं को मदद मिल सकें। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को टोरंटो के मेयर जॉन टोरी ने बंदूक हिंसा को "बिल्कुल अस्वीकार्य" कहा।