
डिजिटल डेस्क: बांग्लादेश की अदालत आज पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना (Bangladesh Former PM Sheikh Hasina) के खिलाफ महत्वपूर्ण फैसला सुनाया गया। उन पर हत्या और साजिश समेत पांच गंभीर आरोप दर्ज हैं, जिनके आधार पर उनके लिए फांसी की सजा की मांग की गई थी।
Bangladesh's special tribunal sentences deposed prime minister Sheikh Hasina to death for crimes against humanity.
(file pic) pic.twitter.com/eS9lCII71X
— Press Trust of India (@PTI_News) November 17, 2025
23 अक्टूबर को इस मामले की सुनवाई पूरी होने के बाद अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण (ICT) के जजों ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। अब न्यायाधीश लगभग 400 पन्नों के इस फैसले को पढ़ा। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को फांसी की सजा (Sheikh Hasina Gets Death Penalty) सुनाई गई।
A Bangladesh court convicted ousted Prime Minister Sheikh Hasina of crimes against humanity, concluding a months-long trial that found her guilty of ordering a deadly crackdown on a student-led uprising last year, reports Reuters. pic.twitter.com/QJnO7DM8VO
— ANI (@ANI) November 17, 2025
न्यायमूर्ति एमडी गोलाम मुर्तुजा मजूमदार की अध्यक्षता वाले तीन सदस्यीय न्यायाधिकरण ने इन्हीं आरोपों पर हसीना के दो सहयोगियों, पूर्व गृह मंत्री असदुज्जमां खान कमाल और पूर्व पुलिस प्रमुख चौधरी अब्दुल्ला अल-मामुन के खिलाफ भी अपना फैसला सुनाया।
अदालत ने कहा कि तीनों आरोपियों ने एक-दूसरे के साथ मिलकर देश भर में प्रदर्शनकारियों की हत्या करने के लिए अत्याचार किए। हसीना और कमाल को भगोड़ा घोषित कर दिया गया है और उनकी अनुपस्थिति में उन पर मुकदमा चलाया गया है, जबकि मामून को सरकारी गवाह बनने से पहले व्यक्तिगत रूप से मुकदमे का सामना करना पड़ा था।
रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश की एक अदालत ने अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना को मानवता के विरुद्ध अपराध का दोषी ठहराया है। महीनों तक चले मुकदमे में उन्हें पिछले वर्ष छात्रों के नेतृत्व में हुए विद्रोह पर घातक कार्रवाई का आदेश देने का दोषी पाया गया था।
#WATCH | Dhaka, Bangladesh | Visuals from outside the International Crimes Tribunal (ICT) ahead of the announcement of the verdict in the case accusing ousted Prime Minister Sheikh Hasina, former home minister Asaduzzaman Khan Kamal, and former Inspector General of Police… pic.twitter.com/os5ByqTkgy
— ANI (@ANI) November 17, 2025
अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण (ICT) द्वारा तैयार यह फैसला छह हिस्सों में विभाजित है। आज ही अदालत यह निर्णय स्पष्ट करेगी कि शेख हसीना पर लगे आरोपों के आधार पर उन्हें सजा दी जाएगी या वे बरी होंगी। सुनवाई के दौरान हत्या और साजिश से जुड़े गंभीर बिंदुओं पर विस्तृत बहस की गई थी, और अब पूरे देश की निगाहें इस फैसले पर टिकी हुई थीं।
मुझे फर्क नहीं पड़ता। यह जिंदगी अल्लाह ने दी है और वही वापस ले लेंगे। आवामी लीग जमीन से उठी है। यह आसान नहीं होता है। मुझे बांग्लादेश के लोगों पर पूरा विश्वास है। वो इस भ्रष्टाचारी, उग्रवादी और हत्यारे यूनुस समेत उसके सहयोगियों को उखाड़ फेंकेंगे। लोग न्याय जरूर करेंगे।
-पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना