बॉयफ्रेंड से झगड़े के दौरान बीच सड़क पर युवती ने उतारे कपड़े
अपने बॉयफ्रेंड से किसी बात पर झगड़ते हुए युवती ने खुद के सारे कपड़े उतार दिए।
By
Edited By:
Publish Date: Sun, 20 Sep 2015 05:16:34 PM (IST)
Updated Date: Sun, 20 Sep 2015 05:18:59 PM (IST)

बीजिंग। अपने बॉयफ्रेंड से किसी बात पर झगड़ते हुए युवती ने खुद के सारे कपड़े उतार दिए। कई लोगों के सामने सड़क पर लड़ते हुए चाइनीज युवती ने एक-एक करके पूरे कपड़ों को उतार दिया।
एक अंग्रेजी वेबसाइट में छपी खबर के अनुसार, सड़क किनारे एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में यह पूरी घटना कैद हुई है। इस वीडियो में सड़क पर कुछ लोग घूमते हुए नजर आ रहे हैं। इसके बाद वहां युवती अपने बॉयफ्रेंड से किसी बात पर लड़ने लगती है।
अपने बॉयफ्रेंड से लड़ाई करते हुए वह युवती अचानक ही अपने कपड़ों को एक-एक करके उतारने लगती है। अपनी गर्लफ्रेंड को यूं सबके सामने न्यूड खड़ा देख युवक आचंभित हो जाता है। वह अपनी गर्लफ्रेंड को ये सब करने से रोकता है लेकिन युवती उसकी एक बात नहीं सुनती है।
युवती इस लड़ाई के दौरान अपने सभी कपड़ों को उतारने के साथ ही उन्हें कई मीटर दूर फेंक देती है। हालांकि अपने बॉयफ्रेंड से लड़ाई खत्म होने के बाद युवती वापस उन सभी कपड़ों को पहनकर वहां से चली जाती है।
बीच सड़क पर युवती के इस ड्रामें को देखकर वहां से गुजरने वाले तमाम लोग रूककर इसको देखने लगते हैं। बताते चलें कि सीसीटीवी फुटेज में दोनों की आवाज रिकॉर्ड ना होने की वजह से झगड़े के कारण का पता नहीं लग सका है।