लंदन। क्या आप आयरन मैन के फैन हैं? क्या आपका पसंदीदा सुपरहीरो टोनी स्टार्क है और उससे भी ज्यादा आपको उसका बॉडी-सूट पसंद है? क्या आप भी कभी आयरन मैन की तरह हवा में उड़ना चाहते हैं, तो अब आपका यह सपना पूरा हो सकता है। दरअसल, ब्रिटिश टेक कंपनी के फाउंडर और चीफ टेस्ट पायलट रिचर्ड ब्राउनिंग ने ऐसा सूट बनाया है, जिसे पहनकर आप भी आयरन मैन की तरह हवा में उड़ सकते हैं।
इस सूट की वजह से वह अपना नाम गिनीज बुक में दर्ज करा चुके हैं। इस शख्स ने बॉडी कंट्रोल्ड जेट इंजन पॉवर्ड सूट में सबसे तेज गति से उड़ने का रिकॉर्ड बनाया है। इसे पहनने के बाद आप 32.02 मील प्रति घंटे की रफ्तार से 12 हजार फुट की ऊंचाई तक उड़ सकते हैं।
लंदन के पूर्व तेल व्यापारी के बेटे ब्राउनिंग ने थ्रीर्डी प्रिंटेड पार्ट, विशेष इलेक्ट्रॉनिक्स और पांच जेट इंजन के इस्तेमाल से इस खास सूट को तैयार किया है। हालांकि, इस सूट को खरीदने के लिए आपको अपनी जेब कुछ ज्यादा ही ढीली करनी होगी। दरअसल, इस सूट की कीमत ब्रार्उंनग ने 4,42,396 डॉलर (करीब 3.04 करोड़ रुपए) रखी है।
अपने साथ पर्सनल टॉयलेट लेकर चलते हैं किम जोंग उन, जानें क्या है राज
इस सूट को बनाने की शुरुआत ब्राउनिंग ने सिर्फ मजे के लिए की थी। मगर, बाद में आयरनमैन फिल्म की लोकप्रियता को देख इस पर गंभीरता से काम शुरू किया। नौकरी से लौटने के बाद शाम को वह इस सूट को बनाने पर काम करते थे। जब सूट बन गया, तो उसकी उड़ान दिखाकर गिनीज रिकॉर्ड में उन्होंने अपना नाम भी दर्ज करा लिया। पिछले साल उन्होंने अपनी कंपनी की शुरुआत की।
वैसे हवा में उड़ना ब्रार्उंनग के खून में है। उनके पिता भी एक एरोनॉटिकल इंजीनियर हैं, जबकि उनके दादा लड़ाकू विमान उड़ाने वाले पायलट थे। वहीं दादी भी ब्रिटेन में हेलीकॉप्टर बनाने वाली कंपनी चलाती थी।
16 साल की HIV पीड़िता ने लोगों से कहा- मुझे गले लगा लो, लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया