चीन में पहली महिला AI रोबोट एंकर ने पढ़ी खबर
शिन्हुआ ने चीनी सर्च इंजन कंपनी सोगुओ के सहयोग से इसे तैयार किया है। ...और पढ़ें
By Edited By:
Publish Date: Mon, 04 Mar 2019 05:44:15 PM (IST)Updated Date: Mon, 04 Mar 2019 05:50:49 PM (IST)

बीजिंग। चीन में दुनिया की ऐसी पहली महिला आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआइ) रोबोट न्यूज एंकर पेश की गई है, जिससे पत्रकारों की नौकरी खतरे में पढ़ सकती है। इस एआइ एंकर को देखकर यह पता लगाना मुश्किल है कि खबर रोबोट या वास्तव में कोई महिला पढ़ रही है।
पुरुष एआइ रोबोट एंकर को पेश करने के बाद चीन की सरकारी न्यूज एजेंसी शिन्हुआ ने अब पहली महिला एआइ एंकर को काम पर रखा है। शिन्हुआ एक रोबोट रिपोर्टर पर भी काम कर रही है। एक मिनट के वीडियो में छोटे बालों और गुलाबी ड्रेस में दिखने वाली 'शिन शिओमेंग' नामक एआइ रोबोट एंकर चीन की एक राजनीतिक बैठक के बारे में खबर पढ़ती दिखी। शिन्हुआ ने चीनी सर्च इंजन कंपनी सोगुओ के सहयोग से इसे तैयार किया है।
पुरुष रोबोट एंकर पहले से ही कार्यरत शिन्हुआ न्यूज एजेंसी में दो पुरुष एआइ न्यूज एंकर पहले से ही काम कर रहे हैं। पिछले साल नवंबर में चीन में हुए वर्ल्ड इंटरनेट कांफ्रेंस के दौरान किउ हाओ नामक पुरुष एआइ एंकर को पेश किया गया था। इसके बाद शिन शिओहाओ नामक एक अन्य पुरुष एआइ रोबोट को पेश किया गया। यह किउ हाओ की अपेक्षा ज्यादा उन्नत है। किउ हाओ एआइ एंकर अब तक करीब दस हजार मिनट में 3,400 खबरें पढ़ चुका है।