रोम। चीन के बाद जानलेवा कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा असर इटली पर हुआ है। इटली ने संक्रमण की रोकथाम के लिए सख्त कदम उठाए हैं। कोरोना की दहशत से करीब एक चौथाई आबादी को घरों में कैद रहने की सलाह दी गई है। इसके साथ ही देशभर के सभी स्कूल, सिनेमाघर, थियेटर, नाइट क्लब और म्यूजियम तीन अप्रैल तक बंद कर दिए गए हैं। चीन के वुहान शहर से फैला कोरोना वायरस अब तक 95 देशों को अपने आगोश में ले चुका है। ऑनलाइन जारी हुए इटली के प्रधानमंत्री ग्यूसेप कोंटे के हस्ताक्षर वाले शासनादेश में वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित उत्तरी क्षेत्र में लोगों को बगैर किसी खास वजह के आवाजाही नहीं करने की सलाह दी गई है। वेनिस और आर्थिक राजधानी मिलान समेत उत्तरी इटली के जिन क्षेत्रों को अलग किया गया है, उनमें करीब डेढ़ करोड़ लोग निवास करते हैं। इटली में शनिवार को वायरस के सबसे ज्यादा 1247 नए मामले सामने आए हैं। छह करोड़ की आबादी वाले इटली में अब तक 5883 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं और 233 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस से मुकाबले के लिए सेवानिवृत्त चिकित्सकों की भी मदद ली जा रही हैं।
डब्ल्यूएचओ को उम्मीद जल्द लगेगी लगाम
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा है कि चीन और कुछ अन्य देशों ने अपनी कोशिशों से दिखाया है कि मजबूत नियंत्रण और रोकथाम के जरिये वायरस के प्रकोप को कम किया जा सकता है। ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक मुल्क में वायरस से एक दिन सबसे ज्यादा 49 लोगों की जान रविवार को चली गई। इस वायरस ने ईरान के सभी 31 प्रांतों को अपनी चपेट में ले लिया है। देश में अब तक 194 लोग मौत के मुंह में समा चुके हैं और 6,566 मामलों की पुष्टि हुई है।
अमेरिका में कोरोना वायरस से दो और मरीजों के दम तोड़ने के साथ मृतकों की संख्या बढ़कर 19 हो गई है। वायरस की वजह से दोनों मौत वाशिंगटन प्रांत में हुईं है। पूरे देश में 400 से ज्यादा लोग इसका शिकार हुए हैं। न्यूयॉर्क में 89 मामलों की पुष्टि के बाद आपातकाल की घोषणा कर दी गई। कैलिफोर्निया में पहले से ही इमरजेंसी लगी हुई है। इस प्रांत में सैन फ्रांसिस्को शहर के तट पर खड़े ग्रैंड प्रिंसेज क्रूज में करीब 3500 लोग फंसे हुए हैं। क्रूज पर 21 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। इस बात की खबर है कि क्रूज को प्रांत के ओकलैंड डॉक में खड़ा किया जाएगा।
दक्षिण कोरिया में रविवार को सैकड़ों चर्च के दरवाजे कोरोना की वजह से बंद रहे। इन चर्चों में रविवार की प्रार्थना सभाओं का आयोजन ऑनलाइन किया गया।दक्षिण कोरिया में हालांकि पिछले एक सप्ताह में संक्रमण के सबसे कम मामले सामने आए हैं। चीन के बाद सबसे ज्यादा प्रभावित लोग इसी देश में हैं। दक्षिण कोरिया में 7,313 लोग इस संक्रमण के शिकार हुए है जबकि 50 लोगों की मौत हो चुकी है।
चीन में रविवार को 27 और मरीजों की मौत हो गई। पिछले एक महीने में इस वायरस से मौत का यह सबसे कम आंकड़ा है। चीन में अब तक 3,097 मौत हो चुकी हैं और 80,695 लोग संक्रमित पाए गए हैं। मध्य चीन का हुबेई प्रांत इससे सबसे ज्यादा प्रभावित है। इसी प्रांत की राजधानी वुहान से यह वायरस देश-दुनिया में फैला है।
-डब्ल्यूएचओ के मुताबिक चीन से बाहर 93 देशों में अब तक 21,114 लोग इस वायरस के शिकार और 413 की मौत
-लैटिन अमेरिकी देश अर्जेंटीना में इस वायरस से हुई पहली मौत, पराग्वे, कोलंबिया, चिली और पेरू में भी पहले मामले सामने आए
-थाइलैंड और मलेशिया ने कोरोना वायरस के चलते कोस्टा फोर्टुना क्रूज को लौटाया, क्रूज पर करीब दो हजार लोग सवार
-मालदीव ने दो मामले सामने आने के बाद दो रिजॉर्ट बंद किए, कुरेदू आइलैंड रिजॉर्ट पर 1400 से ज्यादा लोग मौजूद