Covid 19 Deaths in China: कोरोना संक्रमण से हुई मौतों की संख्या कम करके बता रहा चीन
Covid 19 Deaths in China: चीन ने कोविड 19 से हुई मौतों के आंकड़े छिपाने के लिए इसके मानदंड ही बदल दिए हैं।
By Prashant Pandey
Edited By: Prashant Pandey
Publish Date: Thu, 12 Jan 2023 01:20:38 AM (IST)
Updated Date: Thu, 12 Jan 2023 01:23:40 AM (IST)

Covid 19 Deaths in China: कोरोना को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चीन पर निशाना साधा है। कोविड- 19 तकनीकी प्रमुख, मारिया वान केरखोव ने कहा चीन कोरोना संक्रमण को लेकर पहले से ज्यादा जानकारी दे रहा है, लेकिन देश में इससे हुई मौतों की संख्या काफी कम करके बताई जा रही है। केरखोव के अनुसार जो जानकारी चीन की ओर से उपलब्ध करवाई गई है, उसमें बहुत सी खामियां हैं। चीन एक बार फिर कोविड की चपेट में आ गया है, उधर चीन ने इस बात से इनकार किया है कि कोरोना संक्रमण से हुई मौतों का आंकड़ा छिपाया गया है। उधर डब्ल्यूएचओ के विशेषज्ञों का मानना है कि चीन साफतौर पर यह बताने से बच रहा है कि देश में कोविड से कितनी मौतें हुई हैं।
चीन से फिर डरी दुनिया
दुनिया में कोरोना चीन के वुहान शहर से फैला था और अब एक बार फिर वहां कोविड 19 के मरीज बढ़ने के बाद दुनिया के कई देशों ने चीन से आने वाले यात्रियों पर प्रतिबंध लगा दिया है। उधर चीन ने इस पूरे मामले को राजनीतिक रूप से प्रेरित बताया गया है। चीन में कोविड 19 के मामले बढ़े हैं, लेकिन यहां कोई भी नए वेरिएंट का पता नहीं लगा है। डब्ल्यूएचओ की मानें तो चीन में जांच कम होने की वजह से ऐसा हुआ है।
कोविड से हुई मौतों के बदले मानदंड
चीन ने कोविड 19 से हुई मौतों के आंकड़े छिपाने के लिए इसके मानदंड ही बदल दिए हैं। लगातार बढ़ते संक्रमित मरीजों की वजह से अस्पतालों की कमी पड़ गई है। वहीं संक्रमण से हो रही मौत से शमशान में भी जगह नहीं बची है।