FATF Grey List : पाकिस्तान को झटका, अभी एफएटीएफ की ग्रे लिस्ट में ही रहेगा, टास्क फोर्स ने यह कहा
एफएटीएफ ने कहा है कि पाकिस्तान को सभी नामित आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करनी होगी।
By Navodit Saktawat
Edited By: Navodit Saktawat
Publish Date: Thu, 25 Feb 2021 10:40:25 PM (IST)
Updated Date: Thu, 25 Feb 2021 10:41:55 PM (IST)
आर्थिक मोर्चे पर परेशानियों से जूझ रही इमरान खान की सरकार को एक और करारा झटका लगा है। पाकिस्तान एफएटीएफ की ग्रे लिस्ट में ही रहेगा। एफएटीएफ ने कहा है कि पाकिस्तान को सभी नामित आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करनी होगी। साथ ही वित्तीय प्रतिबंधों के प्रभावी कार्यान्वयन की दिशा में काम करना होगा। इसके चलते पाकिस्तान फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स 'ग्रे लिस्ट' पर बना हुआ रहेगा। एफएटीएफ ने साफ तौर पर कहा है कि पाकिस्तान को सभी 1267 और 1373 नामित आतंकवादियों के खिलाफ लक्षित वित्तीय प्रतिबंधों के प्रभावी कार्यान्वयन का प्रदर्शन करना चाहिए।