इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व मंत्री मंत्री अब्दुल रहमान मलिक का सोशल मीडिया पर जमकर माखौल उड़ाया जा रहा है। दरअसल, उन्होंने एडल्ट फिल्मों की स्टार मियां खलीफा को शुक्रिया कहा था। इतना ही नहीं, जब उनके खुलेआम ट्विटर पर यह लिखने कि बात लोगों को पता चली कि 'अल्लाह इन पर रहमत बरसाए', तो लोगों ने उन्हें जवाब देने का फैसला कर लिया।
बताते चलें कि भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोसने में पाकिस्तानी नेता इतने आतुर रहते हैं कि कई बार वे हद भी लांघ जाते हैं और खुद का ही मजाक उड़वा लेते हैं। हालिया मामला, मलिक का है, जिन्होंने नागरिकता कानून पर भारत को घेरने की कोशिश में एडल्ट स्टार मिया खलीफा की तस्वीर को शेयर करते हुए उन्हें शुक्रिया कहा। वह मियां खलीफा को प्रदर्शनकारी समझ रहे थे। मगर, इस ट्वीट को करने के बाद सोशल मीडिया में उनका ही माखौल उड़ रहा है।
अब्दुल रहमान मलिक को लगा था कि एडल्ट स्टार मियां खलीफा भारतीय अभिनेत्री हैं, जो मुस्लिमों को अपना समर्थन दे रही हैं। दरअसल, अक्षय नाम के यूजर ने सीनेटर रहमान मलिक को टैग करते हुए ट्वीट किया था- सर, भारतीय क्षेत्रीय फिल्मों की प्रभावशाली अभिनेत्रियां, हिजाब पहनकर नागरिकता कानून के खिलाफ भारतीय मुस्लिमों के साथ एकजुटता दिखा रही हैं। उत्साहित रहमान मलिक ने इस ट्वीट पर रिप्लाई किया- इन लड़कियों को एकजुटता दिखाने के लिए शुक्रिया अदा किया और लिखा, अल्लाह इन पर रहमत बरसाए। फिर क्या था- सोशल मीडिया पर लोगों ने उनको जमकर ट्रोल किया।
Senator Rehman Malik gives his blessings to pornstar Mia Khalifa for showing solidarity with Indian Muslims. pic.twitter.com/GwlSKlvuf8
— Naila Inayat नायला इनायत (@nailainayat) December 30, 2019
अपनी गलती का एहसास होने पर जब तक मलिक ने ट्वीट को डिलीट किया, उनका काफी माखौल उड़ चुका था। खिसियाए मलिक ने फिर ट्वीट किया- पॉर्न स्टार समेत तमाम भारतीय सेक्स वर्करों ने भी पीएम मोदी को वोट किया है, तो क्या आप मोदी जी को भी ट्रोल करेंगे जो इनका वोट लेकर सत्ता में आए हैं।
वैसे यह पहला मामला नहीं है, जब पाकिस्तानी नेताओं ने ऐसे ऊल-जलूल बयान दिए हों। इससे पहले प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा था कि जापान और जर्मनी सीमा साझा करते हैं। इससे पता चलता है कि उन्हें देशों की भौगोलिक स्थितियों के बारे में कितना ज्ञान है। भारत में पाकिस्तान के एक पूर्व उच्चायुक्त ने पोर्न स्टार को गलती से कश्मीरी नागरिक समझ लिया था, जिसके बारे में कहा गया था कि वह पैलेट गन की वजह से अंधा हो गया था। हालांकि, यह भी गलत निकला।