कनाडा में भारतीय महिला हिमांशी खुराना की हत्या, पार्टनर अब्दुल गफूर फरार
कनाडा के टोरंटो में भारतीय नागरिक हिमांशी खुराना की हत्या कर दी गई। महिला का शव घर के अंदर मिला। घटना के बाद से उसका पार्टनर अब्दुल गफूर फरार है। टोरं ...और पढ़ें
Publish Date: Wed, 24 Dec 2025 11:20:32 AM (IST)Updated Date: Wed, 24 Dec 2025 11:20:32 AM (IST)
हिमांशी का शव उसके घर पर मिला। (फोटो- एजेंसी)HighLights
- टोरंटो में भारतीय महिला हिमांशी खुराना की हत्या हुई
- घर के अंदर मिला शव, पुलिस ने जांच शुरू की
- पार्टनर अब्दुल गफूर घटना के बाद से फरार
एजेंसी, कनाडा। कनाडा के टोरंटो में एक भारतीय महिला की हत्या का मामला सामने आया है। भारतीय दूतावास ने इस मामले की पुष्टि करते हुए दुख जताया है। टोरंटो पुलिस ने महिला के पार्टनर अब्दुल गफूर की तलाश शुरू कर दी है। वह वारदात के बाद से फरार है।
भारतीय दूतावास ने घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारतीय युवा नागिरक हिमांशी खुराना की मौत दुखद है। यह सूचना परिवार के लिए बेहद पीड़ादायक है। इस घड़ी में हम सब उनके साथ हैं। पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाने के लिए भारतीय दूतावास हर संभव मदद करेगा।
पुलिस ने पार्टनर के खिलाफ जारी किया वारंट
- टोरंटो पुलिस को शुक्रवार देर रात जानकारी दी गई थी कि 30 वर्षीय हिमांशी खुराना मिल नहीं रही है। उससे किसी भी तरह का कॉन्टैक्ट नहीं हो पा रहा है। ऐसे में पुलिस ने जांच शुरू की। 19 दिसंबर की रात उसकी तलाश शुरू हुई। 20 दिसंबर की सुबह उसका शव घर अंदर ही मिला।
- पुलिस ने हिमांशी के पार्टनर अब्दुल गफूर के बारे में पता चला, लेकिन वह वहां मौजूद नहीं था। उसको तलाश किया गया, लेकिन वह घटना के बाद से ही फरार था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है।
गफूरी की तलाश में जुटी पुलिस
कनाडा पुलिस ने जानकारी दी कि पीड़िता और आरोपी रिलेशन में थे। उसकी हत्या के बाद से ही वह फरार है। उसकी तलाश की जा रही है। अभी उसके खिलाफ फर्स्ट डिग्री वारंट जारी किया है। उसका गुनाह साबित होने पर गैर-जमानती आजीवन कारावास की सजा मिलने की संभावना है।