एजेंसी, तेहरान (Israel Iran conflict Live)। ईरान और इजरायल के बीच जंग जारी है। इस बीच, जी-7 देशों की समिट में हिस्सा लेने कनाडा पहुंचे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (US President Donald Trump) अचानक वाशिंगटन लौट गए। रवाना होने से पहले उन्होंने ईरान की राजधानी तेहरान (Tehran) खाली करने का संदेश दिया।
ट्रम्प ने कहा कि सभी अमेरिका नागरिकों को तुरंत तेहरान खाली कर देना चाहिए। उन्होंने कनाडा से ही व्हाइट हाउस सिचुएशन रूम में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (NSC) को तैयार रहने का निर्देश दिया है। इसके बाद आशंका जताई जाने लगी है कि क्या ईरान और इजरायल युद्ध के बीच कुछ बड़ा होने वाला है।
इजराइल और ईरान के बीच बढ़ते तनाव के बीच दोनों देशों में भारतीय दूतावासों ने वहां मौजूद भारतीय नागरिकों के संपर्क में रहने के लिए हेल्पलाइन नंबर साझा किए। साथ ही भारत ने ईरान से अपने नागरिकों को निकालने की कवायद शुरू कर दी है। ईरान ने भी इसकी अनुमति दे दी है। इससे पहले भारतीय विदेश मंत्रालय और दूतावास ने एक बयान जारी किया, जिसमें कहा गया कि तेहरान में मौजूद सभी भारतीय नागरिक तत्काल हर हाल में ईरान की राजधानी छोड़ दें।
कनाडा में जारी जी7 देशों की बैठक में इजरायल का समर्थन किया गया है। जी7 देशों की ओर से कहा गया है कि ईरान परमाणु हथियार नहीं रख सकता है। ईरान क्षेत्रीय अस्थिरता को जन्म दे रहा है।
अमेरिका के साथ ही चीन और इजरायल ने भी अपने नागरिकों को तत्काल तेहरान छोड़ने की अपील की है। ट्रम्प ने भी अमेरिकी नागरिकों के साथ ही ईरान के लोगों से भी तेहरान खाली करने की अपील की है।
अमेरिकी रक्षा सचिव पीट हेगसेथ ने फॉक्स न्यूज को बताया कि इजरायल और ईरान के बीच बढ़ते तनाव के बावजूद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ईरान के साथ परमाणु समझौते की कोशिश जारी रखे हुए हैं।
बता दें, अमेरिका चाहता है कि ईरान के पास कोई परमाणु हथियार नहीं रहे। वहीं इजरायल ने पता लगाया था कि ईरान 15 परमाणु बम तैयार कर रहा है। यही बात इस युद्ध की शुरुआत का कारण रही।
एक दिन पहले खबर आई थी कि पाकिस्तान ने ईरान से कहा है कि यदि इजरायल ने परमाणु हमले किया तो पाकिस्तान भी इजरायल पर अपनी परमाणु मिसाइल दागेगा। बहरहाल, अब पाकिस्तान पलट गया है।
.@POTUS on his early departure from the G7 Summit: "I have to be back early — for obvious reasons." pic.twitter.com/vtM4wwy1r9
— Rapid Response 47 (@RapidResponse47) June 17, 2025
इजरायल पर परमाणु हमले को लेकर घबराए पाकिस्तान ने अब खुद ही ईरान के दावों की हवा निकाल दी है। इजरायल और ईरान में भीषण संघर्ष के बीच सोमवार को एक शीर्ष ईरानी सैन्य अधिकारी ने यह दावा किया कि पाकिस्तान ने आश्वासन दिया है कि अगर इजरायल ने ईरान के खिलाफ परमाणु बम का इस्तेमाल किया तो पाकिस्तान भी इजरायल को परमाणु बम से जवाब देगा। हालांकि, इस दावे के कुछ ही घंटे बाद ही पाकिस्तान ने इससे साफ इन्कार करते हुए इस खबर को फर्जी करार दिया।