इस्लामाबाद। Lahore Wagah shuttle train: पाकिस्तान ने 22 साल बाद दोबारा लाहौर और वाघा के बीच शटल ट्रेन सेवा शुरू कर दी है। पाकिस्तान के रेलमंत्री शेख रशीद ने शनिवार को इस ट्रेन का औपचारिक उद्घाटन किया। इस ट्रेन के दोबारा शुरू होने के बाद अब लाहौर से वाघा बॉर्डर तक जाने वाले यात्रियों को फायदा मिलेगा, इसके बाद उन्हें सफर में काफी कम वक्त लगेगा। यह शटल सेवा रोजाना तीन चक्कर लगाएगी। इसमें एक हजार यात्री वाघा तक जा सकेंगे। रेल विभाग ने इसल सफर के दौरान यात्रियों के लिए प्रति व्यक्ति किराया 30 रुपये चुकाने होंगे। गौरतलब है कि वाघा बॉर्डर पर रोजाना होने वाली सैनिकों की परेड को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग आते हैं।
वाघा तक बस के जरिये आना पड़ता था
पाकिस्तान में ट्रेन शटल सेवा बंद होने के बाद वाघा बॉर्डर तक बस के जरिये ही आया जा सकता था। बस से आने में यात्रियों को काफी वक्त लगता था। ट्रेन सेवा शुरू होने के बाद अब यात्रियों का काफी वक्त बचेगा। बता दें कि साल 1997 तक शटल ट्रेन सेवा चालू थी और इसका निरंतर संचालन किया जाता था. लेकिन बाद में सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए इस ट्रेन को चलाना बंद कर दिया गया था।
ट्रेन का औपचारिक उद्घाटन करने के दौरान रेल मंत्री शेख रशीद ने कहा कि वे रेल रूट के जरिए देश के उपनगरों के साथ लाहौर को जोड़ना चाहते हैं। लाहौर-वाघा शटल सेवा को शुरू करना इसके लिए उठाया गया पहला कदम है। इसके बाद अगले 15 दिनों में लाहौर से रायविंड के लिए एक और ट्रेन शुरू की जाएगी। वहीं जनवरी में लाहौर से गुजरांवाला के बीच ट्रेन सेवा शुरू होगी। इसे प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा हरी झंडी दिखाई जाएगी।