
लॉस एंजिलिस। अमेरिका के लॉस एंजिलिस के जंगलों में लगी आग कई सेलेब्रिटी के घरों कोपने आगोश में ले रही है। जंगलों में सोमवार को भड़की आग तेजी से फैल रही है। अब तक इसकी चपेट में आकर पांच महंगे और आलीशान घर भी तबाह हो चुके हैं। आग की वजह से कई सेलेब्रिटी को आधी रात में घर छोड़कर भागना पड़ा। आग के कारण लॉस एंजिलिस के जिन इलाकों को खाली करने का आदेश दिया गया है, उनमें ब्रेंटवुड भी शामिल है। ब्रेंटवुड एक पॉश इलाका है और यह साल 1994 में उस समय दुनियाभर में चर्चा में आ गया था, जब पूर्व फुटबॉल स्टार ओजे सिंपसन पर इस इलाके में अपनी पूर्व पत्नी और एक वेटर की हत्या का इल्जाम लगा था।
बास्केटबाल के दिग्गज खिलाड़ी लीब्रोन जेम्स सहित हॉलीवुड के कई बड़े कलाकारों, निर्माताओं और मीडिया कंपनियों के कार्यकारी अधिकारियों के घर इसी इलाके में हैं। लॉस एंजलिस लेकर्स के लिए खेलने वाले जेम्स ने कहा कि उन्हें भी अपने परिवार के साथ घर छोड़कर भागना पड़ा। उन्होंने ट्वीट कर कहा , 'मैं अपने परिवार के साथ सुरक्षित ठिकाने की तलाश में ड्राइविंग कर रहा हूं।' जेम्स ने ब्रेंटवुड में आठ कमरों वाला आलीशान घर 2017 में 2.3 करोड़ डॉलर यानी करीब 163 करोड़ रुपये में खरीदा था।
लॉस एंजिलिस के पॉश इलाके में रहने वाले अभिनेता और कैलिफोर्निया के पूर्व गवर्नर अर्नोल्ड श्वार्जनेगर भी उन लोगों में शामिल हैं, जिन्हें रात के समय अपना घर छोड़कर सुरक्षित ठिकाना तलाशना पड़ा। इलाके में लगी आग के चलते उनकी नई फिल्म 'टर्मिनेटरः डार्क फेट' का सोमवार को होने वाला प्रीमियर भी रद्द कर दिया गया है।
ईयू के सांसदों को भारतीय सेना ने पाक प्रायोजित आतंकवाद के बारे में बताया और उनको सबूत दिखाए। इस मौके पर सेना ने आतंकियों से जब्त हथियार कश्मीर के दौरे पर आए सांसदों को दिखाए।