यहां लोगों को बसों और ट्रेनों में नहीं देना पड़ता है किराया, पहली बार किसी देश में हुआ ऐसा
इस फैसले की वजह से न सिर्फ लोगों की जेब कम ढीली होगी, बल्कि सड़कों से ट्रैफिक को कम करने में भी मदद मिलेगी।
By Shashank Shekhar Bajpai
Edited By: Shashank Shekhar Bajpai
Publish Date: Mon, 02 Mar 2020 10:59:51 AM (IST)
Updated Date: Fri, 06 Mar 2020 10:28:31 AM (IST)

Public Transport Free : हर देश के लोग चाहते हैं कि बढ़ती महंगाई में पब्लिक ट्रांसपोर्ट का किराया सरकार कम कर दे, ताकि आम लोगों की जेब पर पड़ने वाले बोझ को कुछ कम किया जा सके। मगर, लक्जमबर्ग की सरकार ने ऐसा कदम उठाया है, जिसे सुनकर आपको अपने कानों पर विश्वास ही नहीं होगा। वहां की सरकार ने सभी पब्लिक ट्रांसपोर्ट को आम लोगों के लिए फ्री कर दिया है। ऐसा करने वाला वह दुनिया का पहला देश बन गया है।
इस फैसले की वजह से न सिर्फ लोगों की जेब कम ढीली होगी, बल्कि सड़कों से ट्रैफिक को कम करने में भी मदद मिलेगी। सरकार का यह फैसला 29 फरवरी से लागू कर दिया गया है और पूरे देश के पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए इसे लागू किया गया है। इस फैसले के बाद हर व्यक्ति प्रति वर्ष लगभग 100 यूरो (7,940 रुपए) बचा सकेगा।
हालांकि, मुफ्त सार्वजनिक परिवहन प्रणाली में रेलगाड़ियों और रात की कुछ चुनिंदा बस सेवाओं में प्रथम श्रेणी के यात्रा टिकट शामिल नहीं किए गए हैं। साल 2018 में किए गए एक सर्वेक्षण के अनुसार, ज्यादातर लोग अपनी निजी कारों में लक्समबर्ग की यात्रा करते हैं। बताते चलें कि वहां बस का उपयोग महज 32 प्रतिशत लोगों ने यात्राओं के लिए किया था। वहीं, दूसरी तरफ 19 प्रतिशत लोगों ने ट्रेन से सफर किया था।
सड़कों पर जाम की एक बड़ी वजह ट्राम के निर्माण कार्य भी है, जिसकी वजह से अक्सर लक्जमबर्ग में ट्रैफिक जाम हो जाता है। यह निर्माण कार्य कई वर्षों से जारी है। यद्यपि ट्राम का एक भाग 2017 से संचालित हो रहा है, लेकिन निर्माण कार्य तब तक जारी रहेगा, जब तक कि पूरे क्षेत्र के लिए यह योजना पूरी नहीं हो जाती।