मलेशिया ने बंद की लापता विमान MH 370 की खोज
मलेशिया सरकार ने चार साल पहले उड़ान के दौरान गायब हुए विमान की खोज मंगलवार को बंद कर दी।
By
Edited By:
Publish Date: Tue, 29 May 2018 07:50:52 PM (IST)
Updated Date: Tue, 29 May 2018 07:56:19 PM (IST)
कुआलालंपुर। मलेशिया सरकार ने चार साल पहले उड़ान के दौरान गायब हुए विमान की खोज मंगलवार को बंद कर दी। मलेशिया एयरलाइंस की फ्लाइट एमएच370 आठ मार्च, 2014 को कुआलालंपुर से बीजिंग जाते वक्त रडार से लापता हो गई थी। उस विमान में चीन और मलेशिया समेत करीब 13 देशों के 239 यात्री सवार थे।
अमेरिका की एक निजी कंपनी ओशियन इनफिनिटी गत जनवरी से हिंद महासागर में विमान की खोज कर रही थी, लेकिन विमान का कुछ पता नहीं चला। पूर्व प्रधानमंत्री नजीब रज्जाक ने कंपनी के साथ समझौता किया था जिसके तहत विमान का मलबा खोजने में सफल होने पर कंपनी को सात करोड़ डॉलर (करीब 475 करोड़ रुपये) का भुगतान किया जाता।
मलेशिया के परिवहन मंत्री एंथोनी लोके ने मंगलवार को कहा कि इस खोज से संबंधित रिपोर्ट जल्द ही जारी की जाएगी। विमान में सवार यात्रियों के परिजनों ने खोज बंद करने के फैसले पर नाखुशी जताई है।
ओशियन इनफिनिटी से पहले ऑस्ट्रेलिया, चीन और मलेशिया की सरकार ने विमान की खोज के लिए संयुक्त अभियान चलाया था। इसे 2017 की शुरुआत में बंद कर दिया गया था। इस अभियान में 15 करोड़ डॉलर (करीब 1,017 करोड़ रुपये) खर्च हुए थे।