लंदन। रॉबर्टो एक्िववेल काब्रेरा का दावा है कि उसका प्राइवेट पार्ट इतना लंबा है कि महिलाएं उसके साथ संबंध बनाने से डरती हैं। वह बताते हैं कि यह एक तरह की अक्षमता है।
रॉबर्टो कहते हैं कि कुदरत के इस गिफ्ट को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया जाना चाहिए। साथ ही वह यह भी कहते हैं कि इसे अक्षमता की श्रेणी में रखा जाना चाहिए क्योंकि इसके कारण उन्हें परेशानी होती है।
मैक्िसको के पूर्वोत्तर राज्य कोहुलिया में सैल्टिलो के रहने वाले वाले 52 वर्षीय रॉबर्टो ने अपने लिंग का चिकित्सकीय परीक्षण करावाया और इसका एक्स-रे निकलवा लिया, ताकि यदि किसी व्यक्ित को उनकी बात पर संदेह हो, तो वे उसे यह बतौर सबूत दिखा सकें।
यह भी पढ़ें : कॉकरोच की पूरी फैमिली रह रही थी इस आदमी के कान में
सैल्टिलो के हेल्थ सेंटर में डॉक्टरों ने 3डी स्कैन के अनुसार, रॉबर्टो के दावे को सही पाया है। यहां के एक डॉक्टर ने बताया कि रॉबर्टो के प्राइवेट पार्ट का मुख्यभाग छह इंच का है और बाकी अतिरिक्त त्वचा है। अपने दावे के समर्थन में वह हेल्थ सर्विस में सिफारिश कर चुके हैं कि वह अक्षम हैं।
हालांकि, मेडिकल एक्सपर्ट का सुझाव है कि रॉबर्टो रिडक्शन ऑपरेशन के जरिये अपने प्राइवेट पार्ट को छोटा करा सकते हैं।
यह भी पढ़ें : कुर्सी में फंस गया गाय का सिर, फायरफाइटर्स ने बचाया
उन्हें वर्ष 2011 में अमेरिका से सैल्टिलो भेज दिया गया था, जहां वह अपने भाई के द्वारा दिए गए कमरे में अकेले रहते हैं। वह सामाजिक मदद के जरिये जिंदगी गुजार रहे हैं। वह खाने-पीने की चीजें कचरे से बीनते हैं। वह बताते हैं कि उनका कोई दोस्त नहीं है और वह जहां भी जाते हैं, लोग उनसे दूरी बनाए रहते हैं।
रॉबर्टो के इस खुलासे से पहले अमेरिकी जोहान फाल्कन को सबसे बड़े प्राइवेट पार्ट वाला व्यक्ित माना जाता था। उनका प्राइवेट पार्ट 13.38 इंच लंबा था।