तनाव को कम करने के लिए सेक्स की बजाए वीडियो गेम को अहमियत देते हैं पुरुष
पिछले अध्ययनों में संकेत मिला था कि कई युवा सेक्स की तुलना में मुक्त वाईफाई को अधिक तरजीह देते थे।
By
Edited By:
Publish Date: Fri, 27 Jan 2017 05:38:57 PM (IST)
Updated Date: Fri, 27 Jan 2017 05:40:03 PM (IST)

लंदन। साथी के प्रति अंतरंग भावनाओं को व्यक्त करने के अलावा सेक्स अवसाद, चिंता और तनाव को कम करने में प्रभावी रहता है। मगर, हाल ही में हुए एक अध्ययन में सामने आया है कि आधुनिक सक्रिय और तनावपूर्ण जीवनशैली के बावजूद युवा पहले की तुलना में कम सेक्स कर रहे हैं।
ऐसे में शोधकर्ताओं को आश्चर्य हो रहा है कि वे तनाव से कैसे निपट रहे हैं। पिछले अध्ययनों में संकेत मिला था कि कई युवा सेक्स की तुलना में मुक्त वाईफाई को अधिक तरजीह देते थे। मगर, कुछ लोगों का सुझाव है कि तनाव से राहत पाने के लिए लोग सेक्स की जगह वीडियो गेम खेलने को महत्व दे रहे हैं।
हालांकि, यह धारणा कुछ अजीब लग सकती है, लेकिन अध्ययन बताते हैं कि पुरुषों के मामले में यह सच है। इस बारे में सवाल करने पर 27 प्रतिशत पुरुषों ने कहा कि उन्हें सेक्स से तनाव में राहत मिलती है, जबकि 29 प्रतिशत लोगों ने कहा कि उनका सोचना है कि सेक्स एक बेहतर विकल्प था।
हालांकि, दोस्तों से बात करना तनाव को कम करने के अच्छे तरीके के रूप में सामने आया। इसे 74 प्रतिशत लोगों ने चुना। वहीं, महिलाओं के मामले में 11 प्रतिशत ने कहा कि वे तनाव से राहत के लिए सेक्स को देखती हैं।
अधिकांश महिलाओं ने कहा कि सेक्स की बजाय वे तनाव को दूर करने के लिए किताबें पढ़ने और कला में समय बिताना पसंद करती हैं। पिछले अध्ययन में यह भी खुलासा हुआ था कि हिंसक वीडियो गेम खेलने व्यक्ति तनाव का मुकाबला करने में बेहतर थे।