Israel Gaza War: नेतन्याहू करेंगे गाजा पर कब्जा, हमास से समझौते का किया जिक्र; देखें वीडियो
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा पट्टी पर पूर्ण नियंत्रण की घोषणा की है, जबकि हमास के खिलाफ सैन्य अभियान तेज हो गया है। गाजा में मानवीय संकट गहराता जा रहा है। नेतन्याहू ने सीमित सहायता की अनुमति दी है, जिससे उनकी सरकार में मतभेद उभर आए हैं।
Publish Date: Mon, 19 May 2025 04:07:40 PM (IST)
Updated Date: Tue, 20 May 2025 02:05:54 PM (IST)
बेंजामिन नेतन्याहू ने टेलीग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया। (फाइल फोटो)HighLights
- नतन्याहू ने गाजा पर पूर्ण नियंत्रण की घोषणा की।
- इजरायली सेना ने जमीनी सैन्य अभियान तेज किया।
- अंतरराष्ट्रीय दबाव पर सीमित सहायता की अनुमति दी।
एजेंसी, इजरायल। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास के खिलाफ सैन्य अभियानों के बीच गाजा पट्टी पर पूरी तरह से नियंत्रण की घोषणा कर दी है। टेलीग्राम पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में नेतन्याहू ने कहा कि लड़ाई तीव्र है। हम प्रगति कर रहे हैं। हम गाजा के पूरे क्षेत्र पर नियंत्रण करेंगे। हम हार नहीं मानेंगे।
उनके बयान ऐसे समय में आए हैं, जब इजरायली सेना ने गाजा में “विस्तृत जमीनी अभियान” शुरू किए हैं, जिसका उद्देश्य हमास को खत्म करना है। इसके साथ ही नेतन्याहू ने कुछ शर्तों के तहत हमास के साथ समझौते की संभावना का भी जिक्र किया, जो युद्ध को समाप्त कर सकता है।
गाजा में गहराता मानवीय संकट
- गाजा में सैन्य हमलों के बीच मानवीय स्थिति चिंताजनक हो गई है। नेतन्याहू ने स्वीकार किया कि गाजा की नागरिक आबादी को भुखमरी का सामना नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें व्यावहारिक और कूटनीतिक कारणों से आबादी को भुखमरी में नहीं डूबने देना चाहिए।
- उन्होंने चेतावनी दी कि इजरायल के सहयोगी भी “बड़े पैमाने पर भुखमरी की तस्वीरें” बर्दाश्त नहीं करेंगे। बढ़ते अंतरराष्ट्रीय दबाव के जवाब में इजरायल ने रविवार को गाजा में “न्यूनतम मात्रा” में भोजन की अनुमति देने का वादा किया।
- यह नीति में बदलाव का संकेत है, क्योंकि 2 मार्च को इजरायल ने गाजा में मानवीय सहायता के प्रवाह को रोकने के लिए सख्त नाकेबंदी लागू की थी। संयुक्त राष्ट्र ने पहले ही गाजा में भुखमरी के उच्च जोखिम की चेतावनी दी थी।
आंतरिक राजनीतिक विवाद
- नेतन्याहू के सीमित सहायता की अनुमति देने के फैसले ने उनकी अपनी गठबंधन सरकार में विवाद पैदा कर दिया है। राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री इतामार बेन-गवीर और वित्त मंत्री बेजालेल स्मोट्रिच ने तर्क दिया कि गाजा को भोजन और अन्य सहायता प्रदान करना सैन्य उद्देश्यों को कमजोर करता है। यह हमास को जीवन देता है।
- यह आंतरिक मतभेद नेतन्याहू के लिए राजनीतिक चुनौती पेश कर रहे हैं, क्योंकि वह युद्ध और मानवीय संकट के बीच संतुलन बनाने की कोशिश कर रहे हैं।