कई साल अपनी पेशाब पी रहा था तो हुए ये फायदे
यूरिन थैरेपी के बारे में हम सभी ने सुना है, लेकिन इस शख्स के दावे दुनिया को चौंका रहे हैं।
By
Edited By:
Publish Date: Sat, 28 Oct 2017 04:01:35 PM (IST)
Updated Date: Mon, 30 Oct 2017 04:21:29 PM (IST)

लंदन। यूरिन थैरेपी के बारे में हम सभी ने सुना है, लेकिन इस शख्स के दावे दुनिया को चौंका रहे हैं। ब्रिटेन के डेव मर्फी छह सालों से अपना यूरिन पी रहे हैं और उनका कहना है कि इसके उनकी कई बीमारियां दूर हो गई हैं।
बकौल डेव मर्फी, यूरिन पीने से उनका वजन 50 किलो कम हो गया है। वे जवान नजर आने लगे हैं। साथ ही अस्थमा की बीमारी से मुक्ति मिल गई है।
डेव ने यह भी बताया कि 2011 में उन्होंने यह थैरेपी शुरू की थी। शुरू में वे यूरिन को फ्रीज में रखते थे और ठंडा होने के बाद पीते थे, लेकिन अब इतना इंतजार भी नहीं करते।
यूरिन थैरेपी शुरू करने के बाद से उन्होंने खाना बंद कर दिया है। रोज फलों का ज्यूस पीते हैं और कभी-कभार चिप्स खा लेते हैं। डेव का कहना है कि इससे उनका स्वास्थ्य सुधर गया है और वे पहले से काफी अच्छा महसूस कर रहे हैं।
डेव बताते हैं, अब मैं कम खर्च पर जिंदा रह सकता हूं। सुबह यूरिन पीने के बाद ज्यादा कुछ खाने की जरूरत नहीं होती है।
नहाना और चेहरे पर मसाज भी यूरिन से
डेव की बात यही खत्म नहीं होती है। वे न केवल यूरिन पीते हैं, बल्कि इससे नहाते भी हैं। साथ ही अपने चेहरे पर इसकी मसाज भी करते हैं।
उनका दावा है कि यूरिन से मसाज करने से दर्द दूर होता है, इससे आईवॉश किया जा सकता है और पैरों को भी साफ किया जा सकता है।
डेव का कहना है कि उनके लिए तो यूरिन थैरेपी एंटी-एजिंग के रूप में काम कर रही है। इतना ही नहीं, कैंसर और ऐड्स जैसी बीमारियों में भी कारगर हो सकता है।