Operation Sindoor: पाक सेना का कबूलनामा… ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में मारे गए 11 सैनिक, 78 घायल, नाम भी जारी किए
Pakistan Army Casualties: पाकिस्तान सेना ने बयान जारी कर कबूल किया है कि पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में शुरू किए गए भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) में उसके 11 सैनिक मारे गए हैं। इसके अलावा 78 जवान घायल भी हुए हैं।
Publish Date: Tue, 13 May 2025 11:27:36 AM (IST)
Updated Date: Tue, 13 May 2025 12:00:29 PM (IST)
स्क्वाड्रन लीडर उस्मान यूसुफ की मौत तब हुई जब वो लड़ाकू विमान उड़ा रहा था। (प्रतिकात्मक तस्वीर)HighLights
- 6 मई की रात हुई थी ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत
- भारतीय सेना ने ड्रोन से किए थे सटीक हमले
- 10 मई को संघर्ष विराम के लिए जारी हुए थे दोनों देश
एजेंसी, इस्लामाबाद (Operation Sindoor casualties)। पाकिस्तान की सेना ने पहली बार कबूल किया है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान उसके 11 सैनिक मारे गए हैं। इनमें वायु सेना का जवान भी शामिल हैं। साथ ही 78 सैनिक घायल हुए हैं।
आधिकारिक बयान (Pakistan Army statement) जारी करते हुए पाकिस्तान की सेना ने मरने वाले अपने सैनिकों के नाम भी जारी किए हैं। पाकिस्तान के मुताबिक, सेना के इन जवानों के अलावा 40 अन्य नागरिक भी मारे गए हैं। जाहिरतौर पर इनमें से अधिकांश आतंकी और उनके आका थे।
हालांकि, पाकिस्तान ने कुल मिलकर 51 लोगों (सैनिकों + आम नागरिकों) की मौत की पुष्टि की है, लेकिन भारत सरकार का दावा है कि ऑपरेशन सिंदूर (Pahalgam terror attack response) के दौरान 100 से अधिक लोगों की मौत हुई है।
पाकिस्तानी सेना के मारे जाने जवान
- नायक अब्दुल रहमान
- लांस नायक दिलावर खान
- लांस नायक इकरामुल्लाह
- नाइक वकार ख़ालिद
- सिपाही मुहम्मद अदील अकबर
- सिपाही निसार
पाकिस्तान वायु सेना के मारे गए जवान
- स्क्वाड्रन लीडर उस्मान यूसुफ
- मुख्य तकनीशियन औरंगजेब
- वरिष्ठ तकनीशियन नजीब
- कॉर्पोरल तकनीशियन फारूक
- वरिष्ठ तकनीशियन मुबाशिर