कुलभूषण का केस लड़ने को तैयार उज्जवल निकम, पाक ने बनाया नया डोजियर
पाकिस्तानी सेना की अदालत द्वारा मौत की सजा पा चुके कुलभूषण जाधव के खिलाफ अब पाक ने नया डोजियर तैयार किया है।
By
Edited By:
Publish Date: Sun, 16 Apr 2017 07:42:07 AM (IST)
Updated Date: Sun, 16 Apr 2017 09:15:27 AM (IST)
लाहौर। पाकिस्तानी सेना की अदालत द्वारा मौत की सजा पा चुके कुलभूषण जाधव के खिलाफ अब पाक ने नया डोजियर तैयार किया है। वहीं दूसरी तरफ स्पेशल पब्लिक प्रोसिक्यूटर उज्जवल निकम ने एक चैनल से बातचीत में कहा है कि वो पाकिस्तान में कुलभूषण का केस लड़ने को तैयार हैं।
दूसरी तरफ पाकिस्तान नया डोजियर यूएन के सामने पेश करेगा। इस डोजियर में पाक ने कुलभूषण के खिलाफ 7 आरोप लगाए हैं। यह डोजियर पहले के एक वीडियो और बयान पर आधारित है।
इस डोजियर में कुलभूषण पर जो आरोप लगाए गए हैं उनमें ग्वादर तुरबत में आईईडी व ग्र्रेनेड हमले को प्रायोजित करने के निर्देश देने का आरोप शामिल है। साथ ही उन पर पाकिस्तान, बलूचिस्तान के युवाओं को अलगाव के लिए उकसाने और तुरबत, पुंजगुर,ग्वादर, पसनी जिवनी में वर्ष 2014 2015 के तहत सुरक्षा दस्ते पर देश विरोध तत्व को उकसाने का आरोप भी लगाया गया है।
भारत ने रद्द की वार्ता
कुलभूषण मामले को लेकर दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। इस बीच भारत ने पाक के खिलफ सख्त रुख अपनाते हुए समुद्री सुरक्षा पर अगले हफ्ते प्रस्तावित द्विपक्षीय वार्ता भारत ने शनिवार को रद्द कर दी।