एजेंसी, इस्लामाबाद: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को करक जिले में आतंकवादी ठिकाने पर छापेमारी कर बड़ी कार्रवाई की। क्षेत्रीय पुलिस प्रमुख शहबाज इलाही ने बताया कि इस अभियान के दौरान हुई गोलीबारी में 17 तालिबान आतंकवादी मारे गए। हालांकि मारे गए आतंकियों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों के तीन अधिकारी घायल हुए हैं। फिलहाल उनकी हालत पर नज़र रखी जा रही है। शहबाज इलाही ने बताया कि यह सभी आतंकी "ख्वारिज" थे, जो पाकिस्तान में तालिबान लड़ाकों के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला शब्द है।
यह कार्रवाई दो दिन पहले डेरा इस्माइल खान जिले में हुए ऐसे ही एक अभियान के बाद की गई। वहां भी खुफिया जानकारी पर छापा मारा गया था, जिसमें 13 तालिबान आतंकवादी ढेर हुए थे।
हाल के वर्षों में पाकिस्तान में आतंकवादी हिंसा में लगातार वृद्धि हुई है। अधिकतर हमले तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) और अलगाववादी संगठनों की ओर से किए गए हैं। टीटीपी अफगान तालिबान से अलग संगठन है, लेकिन उसका करीबी सहयोगी माना जाता है।
2021 में अफगान तालिबान की सत्ता में वापसी के बाद से टीटीपी का हौसला बढ़ा है। माना जाता है कि इसके कई नेता और लड़ाके अफगानिस्तान में शरण लिए हुए हैं। पाकिस्तानी सुरक्षा बल लगातार ऐसे अभियानों के जरिए आतंकियों पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं।