PHOTOS: नए नवेले कपल ने पानी के अंदर कुछ इस तरह कराया फोटोशूट
मेक्सिको में रहने वाले एक नए नवेले कपल ने पानी के अंदर फोटोशूट कराया है।
By
Edited By:
Publish Date: Thu, 07 Jul 2016 05:04:10 PM (IST)
Updated Date: Thu, 07 Jul 2016 05:18:10 PM (IST)
मेक्सिको सिटी। मेक्सिको में रहने वाले एक नए नवेले कपल ने पानी के अंदर फोटोशूट कराया है। इन फोटोशूट में कपल बेहद खूबसूरत दिखाई दे रहा है और उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गई हैं।
कपल ने कुछ ही समय पहले आपस में शादी रचाई है। उनकी इन तस्वीरों को मशहूर फोटोग्राफर पेरी वियोले ने क्लिक की हैं। पेरी का नाम देश के मशहूर फोटोग्राफरों में लिया जाता है और वे 2009 से ही मेक्सिको के तमाम शानदार जगहों पर ऐसी फोटोग्राफी कर चुके हैं।
![naidunia_image]()
फोटोग्राफर ने बताया कि इस एक फोटोशूट करने के लिए उन्होंने दुनिया के कई देश घूमे और फिर इसके उनको उनकी मनचाही जगह मिली। पेरी वियोले ने कहा, 'मैं अपने काम से प्यार करता हूं। इस शानदार जगह पर फोटोशूट करना काफी बढि़या लगा।'
![naidunia_image]()
उन्होंने कहा कि इस फोटोशूट के दौरान मैंने हमेशा कपल को बताया कि यह महज फोटोशूट नहीं है, बल्कि उनकी जिंदगी के अहम पल हैं। आपको बता दें कि लोगों ने कपल ही इन तस्वीरों को काफी पसंद किया है और वे इंटरनेट पर फोटोग्राफर की भी काफी प्रशंसा की जा रही है।
![naidunia_image]()