प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापानी प्रधान मंत्री योशीहिदे सुगा के साथ द्विपक्षीय बैठक की, जानिये वार्ता के बिंदु
वाशिंगटन डीसी में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने जापानी प्रधान मंत्री योशीहिदे सुगा के साथ द्विपक्षीय बैठक की।
By Navodit Saktawat
Edited By: Navodit Saktawat
Publish Date: Fri, 24 Sep 2021 03:34:48 AM (IST)
Updated Date: Fri, 24 Sep 2021 10:35:25 AM (IST)
वाशिंगटन डीसी में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने जापानी प्रधान मंत्री योशीहिदे सुगा के साथ द्विपक्षीय बैठक की। विदेश मंत्रालय के हवाले से जानकारी दी गई है कि पीएम नरेंद्र मोदी और जापानी पीएम योशीहिदे सुगा ने आज मुलाकात के बाद जिन मुद्दों पर चर्चा की उनमें रेंज: इंडो-पैसिफिक, क्षेत्रीय विकास, आपूर्ति, व्यापार, डिजिटल अर्थव्यवस्था आदि शामिल थे। जापान के साथ एक विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी सामान्य मूल्यों पर आधारित है। दोनों नेताओं ने व्यापार और सांस्कृतिक संबंधों को और गति देने के तरीकों सहित कई मुद्दों पर चर्चा की।