एजेंसी, ह्यूस्टन, Shubhanshu Shukla News: अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर 18 दिन के मिशन के बाद धरती पर लौटे अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला (Shubhanshu Shukla) अपने परिवार से मिलकर भावुक हो गए। उन्होंने बुधवार को पत्नी कामना शुक्ला और छह वर्षीय बेटे कियाश शुक्ला से मुलाकात के पलों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। नीचे देखिए तस्वीरें।
अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में शुभांशु ने लिखा कि अंतरिक्ष की यात्रा करना एक अनोखा अनुभव रहा, लेकिन लंबे समय बाद अपनों से मिलना भी उतना ही अद्भुत होता है। मुझे क्वारंटीन में गए हुए दो महीने हो चुके हैं। क्वारंटीन के दौरान जब परिवार मिलने आता था, तब हमें आठ मीटर की दूरी बनाकर रखनी पड़ती थी। मेरे छोटे बेटे को यह कहकर समझाया गया था कि उसके हाथों पर कीटाणु हैं, इसलिए वह अपने पापा को छू नहीं सकता।
शुभांशु ने आगे लिखा, जब मैं धरती पर लौटा और अपने परिवार को फिर से बाहों में लिया, तो ऐसा महसूस हुआ जैसे मैं फिर से अपने घर लौट आया हूं। आज ही किसी अपने को गले लगाइए और कहिए कि आप उनसे प्यार करते हैं। हम अक्सर जिंदगी की भागदौड़ में इतना उलझ जाते हैं कि अपने करीबियों की अहमियत भूल जाते हैं। इंसानी अंतरिक्ष मिशन जादुई होते हैं, लेकिन उन्हें जादुई इंसान बनाते हैं।
इस बीच, मिशन की सफलता के बाद अमेरिका में भी खुशी का माहौल है। अमेरिकी कंपनी एक्सिओम स्पेस ने टेक्सास में अंतरिक्ष यात्रियों के लौटने का जश्न मनाया। अमेरिकी कंपनी ने एक्स पर पोस्ट किया कि नासा, स्पेसएक्स और इसरो सहित अन्य सरकारी अंतरिक्ष एजेंसियों के सहयोग से एक्सिओम स्पेस के नेतृत्व में 20-दिवसीय मिशन 26 जून को आईएसएस के लिए लांच किया गया था।
मिशन के दौरान शुभांशु ने जीव विज्ञान, पदार्थ विज्ञान और कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) से जुड़े कई अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिक प्रयोगों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इनमें से सबसे रोचक था अंतरिक्ष में टिकाऊ खेती की दिशा में उठाया जाने वाला कदम। माना जा रहा है कि मिशन से जुड़ी उपलब्धियां भी धीरे-धीरे सामने आती रहेंगी।